महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सियासी हलचल जारी है और इन सबके बीच कई दलों के नेता खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं। इन दावों के बीच, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले भी सीएम पद की दावेदारी को लेकर सियासी मैदान में कूद गए हैं, उन्होंने कहा कि जब सबलोग सीएम बन रहे हैं तो वह भी महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक हैं। उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की पेशकश भी की।
तो मैं भी सीएम बनने को तैयार हूं-आठवले
रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के सांगली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आजकल हर कोई महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की होड़ में लगा है। हालांकि, यह तभी संभव है जब किसी के पास बहुमत हो।उन्होंने आगे कहा कि सुशील कुमार शिंदे के बाद से राज्य में कोई दलित मुख्यमंत्री नहीं हुआ है। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा कोई विचार है तो मैं निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बनने को तैयार हूं। लेकिन वर्तमान में हमारी सरकार स्थिर है और एकनाथ शिंदे अच्छे से काम कर रहे हैं। वह दिन में 16 से 18 घंटे काम करते हैं। वह एक कुशल मुख्यमंत्री हैं।”
शरद पवार को एनडीए में आना चाहिए
अठावले ने पेशकश की “शरद पवार ने हमें राजनीति सिखाई है। उनके जैसे अनुभवी लोगों को एनडीए में आना चाहिए। अलग-अलग विचारधारा के लोग, जैसे जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश कुमार भी एनडीए में आए। इसलिए, पवार साहब को भी इस प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए।”
बता दें कि शरद पवार के भतीजे और एनसीपी नेता अजीत पवार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। उनकी प्रतिक्रिया इस सवाल पर आई कि क्या अगले साल महाराष्ट्र में चुनाव होने पर उनका लक्ष्य शीर्ष पद के लिए था।
Previous articleगाजियाबाद पुलिस ने रॉ एजेंट बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया
Next articleमहाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर BJP कर रही बड़ा खेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here