मंडी !  हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा गौ-मांस खाने को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बीच खुद कंगना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने लिखा है कि वह किसी भी तरह का गौ-मांस व रेड मीट नहीं खाती है। यह बहुत ही शर्मनाक है कि मेरे बारे में इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है।

Breaking News कंगना ने कहा है कि गौमांस को लेकर इस तरह की अफवाहें फैलाकर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा,“मैंने दशकों से यौगिक व आयुर्वेदिक जीवन शैली के बारे में बातें की हैं और उन्हीं के अनुसार ही जीवन जीने के बारे में प्रचार किया है। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं हिंदू हूं और मेरे लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं।” कंगना ने कहा कि मेरे लोगों को कोई भी गुमराह नहीं कर सकता है।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से गौ मांस के सेवन को लेकर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत व भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से घेरने की कोशिश की थी।

Breaking News इस पोस्ट में श्री सिंह ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं का पवित्र स्थल व देवभूमि है जहां गौमांस सेवन करने वाले चुनाव लड़ रहे हैं। यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय हैं, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं हैं।श्री सिंह की इस टिप्पणी पर बीते रोज मंडी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

Previous articleवडोदरा में शर्मनाक घटना समोसे में भरकर बेचते थे गौ मांस
Next articleपुलिस ने पकड़े चार गौ तस्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here