Home Government प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्कों की नई शृंखला लॉन्च की, नेत्रहीन भी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्कों की नई शृंखला लॉन्च की, नेत्रहीन भी कर सकेंगे उपयोग

“सिक्कों की यह नई शृंखला लोगों को अमृत काल के लक्ष्य की याद दिलाएगी और लोगों को देश के विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।” - PM MODI

512
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (6 जून) को सिक्कों की एक नई शृंखला प्रस्तुत की है। इसको विशेष रूप से दृष्टिहीनों के लिए निकाला गया है।

एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का शुभारंभ करते हुए 1, 2, 3, 4, 5, 10 और 20 रुपये के सिक्कों की एक विशेष शृंखला जारी की।

इन सिक्कों पर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का डिजाइन बना हुआ है। ये सिक्के आम चलन के लिए उपयोग किए जाएँगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “सिक्कों की यह नई शृंखला लोगों को अमृत काल के लक्ष्य की याद दिलाएगी और लोगों को देश के विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।”

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने जन समर्थ पोर्टल को भी आरंभ किया, जो 12 सरकारी योजनाओं का क्रेडिट-लिंक्ड पोर्टल है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “इनमें से हर योजना को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस पोर्टल से सहूलियत बढ़ेगी और नागरिकों को सरकारी कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए हर बार एक ही सवाल पूछना नहीं पड़ेगा।”

Previous articleइस्लामी सहयोगी संगठन के बयान की भारत ने की निंदा, “उनका एजेंडा विभाजनकारी है”
Next articleभारतीय मुसलमानों के पास इतिहास रचने का सुअवसर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here