गौशाला प्रांगण में एकल अभियान के द्वारा संचालित “श्री हरी गौ ग्राम योजना” के तहत 5 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त परिवार को गौशाला के सहयोग से एक गौवंश दिया जाएगा तथा साथ में एक वर्ष की गौ पालन पोषण की राशि भी दी जाएगी।

गौवंश के गोबर को लाभुक के द्वारा सुखाकर रखा जाएगा जिसे संस्था के द्वारा वापस ख़रीद किया जाता है। संस्था के द्वारा ख़रीद किए गए गोबर में कुछ आवश्यक सामग्री मिलाकर एक रेडीमेड प्रिमिक्स को वापस लाभुक को दिया जाता है।

उपरोक्त प्रिमिक्स से लाभुक परिवार के सदस्यों के द्वारा दिया वग़ैरह बनाया जाता है जिसे एकल संस्था के द्वारा ख़रीद कर बहुत ही सुंदर तरीक़े से पैकिंग कर महानगरों में बेचा जा रहा है। अनुपयोगी गोवंश को बचाने के लिए किया जा रहा यह कार्य वाक़ई आने वाले भविष्य में एक मिसाल क़ायम होगी।

Previous articleअनोखे ढंग से लॉन्च हुआ रैपर शतरंज का रैप सॉन्ग “फील लाइक ए गैंगस्टा”
Next articleवोकल फॉर लोकल’और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को समर्पित खादी महोत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here