प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट का माफिया अतीक अहमद गैंग के खिलाफ आपरेशन ऑक्टोपस जारी है. इसी पर एक्शन के क्रम में धूमनगंज थाना पुलिस की लंबे समय से वांछित चल रहे दो गौ तस्करों से शनिवार तड़के दामुपुर कसारी मसारी में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फरार चल रहे 10 हजार के इनामी गौ तस्कर मोहम्मद खुसरो और एक अन्य गौ तस्कर ताहा को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दामुपुर कसारी मसारी में गौ तस्करों की घेराबंदी की थी. पुलिस से घिरता देख मोहम्मद खुसरो और ताहा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों गौ तस्करों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने गौ तस्करों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए एस आर एन अस्पताल में भर्ती कराया है. अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया गया है .

गौ तस्कर मोहम्मद खुसरो पर गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसका कनेक्शन माफिया अतीक अहमद के गैंग आईएस 227 से भी बताया जा रहा है. मोहम्मद खुसरो और ताहा गौ तस्करी के अवैध धंधे में पिछले कई सालों से लिप्त थे. अभियुक्त ताहा के खिलाफ दर्ज मुकदमों की भी जानकारी जुटाई जा रही है.

प्रयागराज पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी थी. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है. दोनों अभियुक्तों को उपचार के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद कोर्ट के आदेश से उन्हें जेल भेजा जाएगा.

 

Previous articleगोपाल शर्मा को डॉ शंकरलाल सारस्वत सम्मान-2023 देश के युवा उद्यमियों को मिलेगा उद्योग रत्न सम्मान
Next articleYRF की एजी रिवेंज थ्रिलर सीरीज़ अक्का में कीर्ति सुरेश बनाम राधिका आप्टे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here