नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में बकरीद के एक दिन पहले पुलिस ने ऑपरेशन गौ तस्कर चलाया और करीब 8 से 9 ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और करीब 86 जानवरों को छुड़ाया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। दरअसल नागपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गौ तस्करों ने अलग-अलग जगहों पर गायों को छिपा रखा है। इसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और छापेमारी ऑपरेशन को अंजाम दिया।

नागपुर के पुलिस कमिश्नर का बयान आया सामने

नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया, ‘नागपुर पुलिस ने पिछले 1 महीने से गौ तस्करों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी है, हर दिन अलग-अलग ठिकानों पर गोवंश के तस्करों पर पुलिस रेड मार रही है, पुलिस को यह सूचना मिली थी की नागपुर में गौ तस्कर एक-दो दिन से सक्रिय हैं, उस इनपुट के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।’

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘8 जगह पर पुलिस ने गोवंश को छुड़ाया, कहीं पर 20, कहीं पर 15, कहीं पर 3 तो कहीं पर 5 गोवंश छुपाकर रखे गए थे।’ अमितेश कुमार ने कहा कि बकरीद को देखते हुए कायदा व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस ने काफी ज्यादा बंदोबस्त करके रखे हैं।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च किया जाएगा। धर्मगुरुओं के साथ कई बैठक के हो चुकी हैं। जहां तक जानवरों का सवाल है, नागपुर पुलिस की धारणा है कि किसी भी तरीके से गैरकानूनी काम होने नहीं दिया जाएगा। जहां पर भी इस तरीके की बात सामने आ रही है, वहां पर कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह 8 से 9 जगह पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Previous articleअंधविश्वास के प्रति सजगता को दर्शाती शॉर्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ का स्पेशल शो इम्पा में सम्पन्न
Next articleराहुल गाँधी बने मैकेनिक , दुकान पर जा कर रिपेयर करने लगे बाइक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here