26 मौतों की सिर्फ एक वजह, आरोपी ने कहा- प्रसाद में पी ली थी थोड़ी दारू
यूपी के जिले कानपुर में बीते रविवार को हुए हादसे के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया कि उसने मुंडन के बाद दारू को प्रसाद में बांटा और उसको पी लिया। नशे में समझ नहीं आया कि ट्रैक्टर कब पलट गया।