No Confidence Motion Debate: लोकसभा में बुधवार (9 अगस्त 2023) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के जब उन्होंने सदन में फ्लाइंग किस उछाला तो हंगामा हो गया. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी आलोचना की तो वहीं बीजेपी की महिला सांसदों ने इस पर स्पीकर के पास लिखित शिकायत भी की. यह पूरा मामला क्या है हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

बुधवार (9 अगस्त 2023) को लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दे रहे थे. अपना भाषण खत्म करने के बाद वो संसद से बाहर निकल गये. उनके जाने के बाद सदन में बोलने के लिए खड़ी हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मुझ से पहले जिनको यहां बोलने का मौका मिला उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण खत्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने संसद में फ्लाइंग किस उछाला जिसमें महिलाएं भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ एक स्त्री द्वेषी (Misogynist Man) व्यक्ति ही कर सकता है. ऐसा गरिमा विहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. ये उस खानदान के लक्षण हैं इसको सदन और पूरे देश ने देखा है.’

क्या राहुल गांधी ने वाकई फ्लाइंग किस दिया?
यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गांधी का समर्थन कर इसे सामान्य व्यवहार करार दिया. शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जब राहुल गांधी ने ऐसा किया तब मैं विजिटर गैलरी में ही थी. उन्होंने सहजता में साथी सांसदों के प्रति सिर्फ प्यार के भाव के तौर पर ऐसा किया. बीजेपी को नफरत की आदत हो गई है, इसलिए उसको मोहब्बत रास नहीं आ रही है.”

इंडिया टुडे के मुताबिक राहुल गांधी अपना भाषण खत्म करने के बाद जब संसद से बाहर जाने के लिए उठे तो उनके हाथ से कुछ कागज गिर गये. उन कागजों को उठाने के लिए जब वह नीचे झुके तो बीजेपी सांसद उन पर हंसने लगे. इस पर राहुल गांधी ने जाते-जाते सहजता के साथ स्पीकर टेबल की तरफ फ्लाइंग किस उछाल दिया और फिर वहां से निकल गये.

Previous article15 अगस्त के बाद सड़कों से गौ माताओं और मवेशियों को कलेक्टर ऑफिस में छोड़ा जाएगा
Next articleKrishna Janmashtami – इस साल कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here