प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जांजगीर चांपा जिले में 15 अगस्त तक सड़कों पर देखने वाली गौ माताओं और मवेशियों को गौठान में सुरक्षित तथा हिफाजत से रखने का इंतजाम कर ले। उन्होंने कहा कि सड़कों पर डेरा जमाए बैठे मवेशियों के कारण किसानों की फसल खतरे में पड़ रही है। सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है।
मवेशी खेतों में लगी धान की फसल को चर कर बर्बाद कर रहे है। उन्होंने जांजगीर चांपा जिले के प्रशासन को चेतावनी दी है कि 15 अगस्त तक सड़कों पर घूमने वाली गौ माताओं की व्यवस्था कर ले। अन्यथा भाजपा अपने किसान मोर्चा के साथियों के साथ सभी गौ माताओं को एकत्र कर कलेक्टर कार्यालय परिसर सभी थानों में एसडीएम ऑफिस और नगर पालिका परिषद के ऑफिस में ले जाकर छोड़ देंगे।
Previous articleईस्टर्न एक्सप्रेस वे सहित ठाणे की प्रमुख सड़कों की सफाई का ठेका गुजरात की कंपनी को दिए जाने को लेकर राजनीति
Next articleNo Confidence Motion: राहुल गांधी ने संसद में उछाला फ्लाइंग किस तो भड़कीं स्मृति ईरानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here