मध्यप्रदेश के राजगढ़ में सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित होटल के सामने से घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा। वाहन से क्रूरतार्पूवक भरे पांच गौवंश मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। साथ ही मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित कमलेश होटल के सामने से घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में पांच गौवंश क्रूरतापूर्वक बंधे हुए मिले, जिन्हें मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से शहनाज उर्फ सानू पुत्र शहजाद मंसूरी निवासी पिंजारा बाखल, रफीक (30) पुत्र गुलाम पठान और इकबाल पुत्र शब्बीरखां निवासी डंडियावाड़ी थाना सारंगपुर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से साढ़े चार लाख का पिकअप वाहन, 40 हजार के गौवंश जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 11(1)घ, 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 ,4,6,10 कृषक पशु अधिनियम , 130/177 (3) एमवी.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Also Read – मंदिर चाहिये या रोजगार ? हमारे मंदिर देते है करोड़ो लोगों को रोजगार कैसे ?