मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक गाय का जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया गया. गाय के जन्मदिन पर मुहल्ले के लोगों ने केक काटा और जन्मदिन की खुशियां बांटी गई. इस कार्यक्रम में पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए. दरअसल गाय का जन्मदिन मनाने वाले शिवहरे नाम के शख्स ने एक साल पहले इस गाय को सड़क पर आवारा घूमते देखकर उसे पाल लिया था. गाय को पालते हुए एक साल पूरा होने पर शिवहरे ने उसका जन्मदिन मनाया.
रिपोर्ट के मुताबिक शाजापुर के आदित्य नगर की गली नंबर पांच में एक गाय आवारा घूमा करती थी, गली के निवासियों ने गौ प्रेम की अनूठी मिसाल पेश करते हुए इसे पालना शुरू किया और इसका नाम पूर्णी रखा. शहरवासियों ने बताया इसका जन्म पूर्णिमा के दिन हुआ था, इसलिए सभी इसे प्यार से पूर्णी कहते हैं.
पूर्णी का मनाया गया जन्मदिन
पूर्णी भी सबकी चहेती बन गई. गुरुवार रात को पूर्णी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जन्मदिन पर पूर्णी को नहला कर अच्छे से तैयार किया गया और कॉलोनी के सभी लोगों ने इकट्ठा केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया. यह उत्सव शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. आदित्य नगर में पूर्णी एक सदस्य के रूप में रह रही है. पूर्णी बच्चों जैसे ही नखरे करती है और इशारों में अपनी इच्छाओं को समझाती है.
Previous articleनंदी बाबा का विवाह सम्पन – दूल्हा बना बैल, गऊ माता बनी दुल्हन, डीजे की धुन पर नाचते हुए पहुंचे हजारों बराती गऊ भक्त सनातनी
Next articleप्रधानमंत्री मोदी ने संवैधानिक चेतना की अलख जगाई: पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here