इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की खबरों के बाद अब इसके एक शोरूम में ही आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। सिकंदराबाद के मोंडा मार्केट इलाके में सोमवार रात इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में भीषण आग लग गई। पुलिस ने पुष्टि की है कि आग में दो महिलाओं सहित अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए पास के गांधी और यशोदा अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है। इस घटना से जुड़ी कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, हैदराबाद के नॉर्थ जोन के डीसीपी ने जानकारी दी है कि इस आग की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
वहीं, अधिकारियों को अंदेशा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। पार्किंग एरिया, शोरूम और बेसमेंट में खड़े वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। होटल के कर्मचारियों और मेहमानों ने आग और धुएं को निकलते देखा और दमकल विभाग को सूचित किया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इमारत की खिड़कियों से ही बाहर निकलने लगे तो कुछ कूदने लगे। कई लोग अंदर घुटन से भी मरे हैं।
इस इमारत में केवल एक ही प्रवेश द्वार होने के कारण कुछ लोग इसमें फंस गए और उनकी मौत हो गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी है। दमकलकर्मियों ने सीढ़ी का इस्तेमाल कर ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को बचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की इमारतों से लोगों को बाहर निकाला।
Seven people were burnt alive in an explosion in the battery bike showroom of Secunderabad’s Ruby Hotel #Secunderabadfireaccident pic.twitter.com/YtqQjdCZnp
— DONTHU RAMESH (@DonthuRamesh) September 12, 2022