मैनपुरी। मंगलवार की शाम फर्रुखाबाद टूंडला पैसेंजर ट्रेन से गांव मोहनपुर के पास गोवंश टकरा गया। चालक ने किसी प्रकार से ट्रेन पर काबू पाया। मौके पर करीब 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। उच्चाधिकारियों को जानकारी के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
जिले में बड़ी संख्या में गोवंश छुट्टा घूम रहा है। जो आए दिन हादसों को आमंत्रण दे रहा है। सोमवार की रात कोहरे के चलते बिछवां क्षेत्र में गोवंश को बचाने के प्रयास में ट्रक पलट गया जिसमें चालक की मौत हो गई। वहीं मंगलवार की शाम फर्रुखाबाद से टूंडला जा रही पैसेंजर ट्रेन से एक गोवंश टकरा गया। इस दौरान चालक की समझदारी से हादसा तो टल गया। लेकिन यदि चालक लापरवाही करता तो हादसा भी हो सकता था। गोवंश के टकराने के कारण करीब 10 मिनट तक गांव मोहनपुर के पास ट्रेन रुकी रही। चालक और परिचालक ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
मोहनपुर के पास फर्रुखाबाद-टूंडला पैसेंजर से गोवंश टकरा गया था। इससे ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी रही। किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। छुट्टा गोवंश के कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं। एचएस मीणा, स्टेशन अधीक्षक मैनपुरी
Previous articleकृषि विज्ञान केन्द्र सीतापुर द्वारा विकास खण्ड,केसरीगंज में प्राकृतिक खेती पर दो दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन
Next articleकृषि विकास योजना -रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here