इंदौर: टीवी अभिनेत्री (TV Acress) वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली थी. वैशाली ने एक सुसाइड नोट लिखा था. इसमें उसने पास में ही रहने वाले राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. वैशाली की आत्महत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे. उनकी गिरफ्तारी पर इंदौर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
पुलिस ने क्या जानकारी दी
इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि राहुल और उसकी पत्नी दिशा नवलानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. पुलिस इन दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को बुधवार शाम पुलिस बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसकी पत्नी दिशा अभी भी फरार है.
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पुलिस आरोपी राहुल और उसकी पत्नी को तलाशने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही थी. दोनों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं. इन टीमों को दोनों की तलाश में मुंबई और राजस्थान समेत कई अन्य जगहों पर भेजा गया था. फरारी के दौरान आरोपी राजस्थान समेत कई अन्य जगह पर भी गया. लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वह फरार हो जाता था. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे इंदौर शहर से ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
क्या पता लगा रही है पुलिस