Home Blog Page 363

महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार और गीता जैन भी गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे

0

असम: महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार और गीता जैन गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे।

Maharashtra: उद्धव सरकार की बढ़ी मुश्किलें, एकनाथ शिदें के समर्थन में शिवसेना के और कुछ विधायक होटल पहुंचे-

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार (Uddhav Govt) के लिए अब संकट और बढ़ने वाला है. क्योंकि पहले बागी विधायकों का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र और अब सभी शिवसेना के विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अपना नेता चुन लिया है. जिसका वीडियो भी जारी हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुनने के साथ ही उनके समर्थन में नारा भी लगा रहे हैं. शिंदे को बागी विधायकों का नेता चुनाव जाना ऐसी स्थिति में यह माना जा रहा है कि अब महाविकास अघाड़ी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जाना लगभग तय हो गया है. क्योंकि एकनाथ शिंदे को शिवसेना के 35 और सात निर्दलीय विधायकों का समर्थन अब तक हासिल हैं. उन्होंने ऐसा दावा किया है.

हालांकि एनसीपी नेता शरद पवार के साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार बचाने की हर संभव में लगे हैं. अब से कुछ समय पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कांग्रेंस कर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का ऐलान किया. पवार ने दावा करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि एक बार (शिवसेना) विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी

 

असम: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अन्य विधायकों के साथ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में

0

गुवाहाटी, 23 जून: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट गहराया पर हुआ है। उद्धव सरकार का सत्ता से तय माना जा रहा है। शिवसेना नेता और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले गुजरात के सूरत के बाद अब शिंदे अपने साथ विधायकों को लेकर असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल पहुंच गए हैं, जहां से उन्होंने एक लेटेस्ट वीडियो जारी किया है।

सबसे पहले खबर आई थी कि एकनाथ शिंदे के साथ 20 विधायक है, लेकिन अब उनका बागी कुनबा लगातार बढ़ रहा है। गुवाहाटी के जिस होटल में एकनाथ शिंदे ठहरे हुए हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें विधायक उनके सपोर्ट में नारेबाजी कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक (शिवसेना के 35 और 7 निर्दलीय विधायक) गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक साथ रुके हुए हैं।

वहीं उनका एक वीडियो भी आया है, जिसमें होटल के अंदर एकनाथ शिंदे सहित सभी बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए है। वीडियो में बागी विधायक “शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगा रहे हैं।

एकनाथ शिंदे ने जारी किया बागी विधायकों का पत्र

इससे पहले राज्य में एकनाथ शिंदे की ओर से साझा किए गए बागी शिवसेना विधायकों के पत्र में लिखा था कि शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बावजूद पार्टी के विधायकों को वर्षा बंगला (मुख्यमंत्री आवास) पर जाने का मौका नहीं मिला। सीएम के आसपास के लोग तय करते थे कि हम उनसे मिल सकते हैं या नहीं। हमें लगा हमारा अपमान किया गया है।

21 विधायकों ने किया संपर्क: राउत

पत्र में आगे लिखा था कि हम मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाते थे लेकिन हमारे ‘असली विपक्ष’ कांग्रेस और एनसीपी के लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलता था और यहां तक कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में काम के लिए फंड भी दिया जाता था। इधर, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे। गुवाहाटी में 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे, तो वे हमारे साथ आएंगे।

क्रूरता : 20 की क्षमता वाले कंटेनर में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 57 से ज्यादा गौ वंश, 40 मृत मिले

0
राजगढ़ (कुरावर).जिले में पशु क्रूरता और तश्करी के मामले में अंकुश नहीं लग पा रहा है। बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों की आवाजाही थम नहीं रही। गुरुवार को ऐसा ही एक कंटेनर ग्रामीणों की मदद से कुरावर पुलिस ने पकड़ा। जिसमें क्रूरता पूर्वक 50 से अधिक गौ वंश भरे थे। 20 की क्षमता वाले कंटेनर में पार्टिशन बनाकर उन्हें ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, जिससे करीब 40 गौ वंश मृत मिले।

कुरावर थाने की एसआई गुंजा सौलंकी ने बताया कि हमें मौके से कंटेनर मिला है, जिसमें से ग्रामीणों की मदद से गौ वंश को निकाला जा रहा है। ब्यावरा की और से यह आ रहा था, कहां जा रहा था यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार करीब 40 गौ वंश (बैल) कंटेनर में से मृत निकले हैं। कुल 57 इसमें इसमें ठूंस-ठूंसकर भरे थे। कंटेनर पूरी तरह से पैक होने के कारण उन्हें हवा तक नहीं मिल पा रही थी।

ग्रामीणों ने जब इसे देखा दो संदेह हुआ और ट्रक रुकवाया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। तब जाकर पता चला कि इसमें क्रूरता पूर्वक केड़ों को भरा गया था।

पीलूखेड़ी की ओसवाल डैनिम फैक्ट्री के सामने एक पेट्रोल पंप के पास उसे रुकवाया तो हकीकत सामने आई। देर शाम तक पुलिस ने गाड़ी खाली कराई और पीलूखेड़ी की ही एक फैक्ट्री के परिसर में रखा गया। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर सहित दो अन्य आरोपी पकड़ में आ चुके हैं, एक अन्य फरार है।

उनका कहना है कि उसे राजस्थान बॉर्डर पर यह गाड़ी लाकर दी गई थी। बाकि की पूछताछ पुलिस कर रही है, जिसमें पूरा विवरण सामने आएगा। बता दें कि जिले में पशु तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सारंगपुर में सिलसिलेवार ऐसे मामले हुए, जिनमें लगातार अवैध रूप से परिवरहन कर पशुओं को ले जाए जा रहे कंटेनर और वाहनों को पकड़ा था। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।

Bharatpur Police Encounter: गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, कंटेनर से 24 गौवंश मुक्त, चालक गिरफ्तार

0
File Photo

Cow Smugglers Encounter with Police in Bharatpur: भरतपुर में पुलिस के साथ कुछ कथित गौ तस्करों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर से 24 गौवंश मुक्त करवाए हैं. हालांकि एक गौ तस्कर भागने में सफल रहा. घटना बुधवार रात कुम्हेर थाना क्षेत्र की है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने आज बताया कि पुलिस ने नदबई रोड पर नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे कंटेनर का पीछा किया.

कंटेनर से पुलिस ने 24 गौवंश करवाए मुक्त

कंटेनर में गौवंश लदे थे. उन्होंने बताया कि कंटेनर चालक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारने और सुरक्षा बल पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की. पुलिस दल ने जवाबी गोलीबारी कर कंटेनर को रुकवाया. उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठा कंटेनर में मौजूद एक गौ तस्कर फरार हो गया. हालांकि 45 वर्षीय कंटेनर चालक मुश्ताक मेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिंह ने बताया कि कंटेनर से बरामद 26 गौवंश में दो मृत पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि 24 गौवंश को मुक्त करवा कर गौशाला में भेज दिया गया है.

चालक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज 

उन्होंने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ गौवंश को वध के लिए ले जाना, पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने और अवैध देशी शराब रखने संबंधी मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 307, राजस्थान गौवंश अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है.

प्रधानमंत्री ने फॉक्सकॉन के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मुलाकात की

0

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज फॉक्सकॉन के अध्यक्ष श्री यंग लियू से मुलाकात की।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा:

“फॉक्सकॉन के अध्यक्ष यंग लियू से मिलकर खुशी हुई। मैं सेमीकंडक्टर सहित भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन क्षमता के विस्तार की उनकी योजनाओं का स्वागत करता हूं। ईवी के उत्पादन पर हमारा जोर नेट जीरो उत्सर्जन के प्रति हमारी वचनबद्धता के अनुरूप है।”

 

 

एग्रोकेमिकल्स कान्क्लेव को केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया संबोधित

0

New Delhi – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि खेती में फर्टिलाइजर और कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने के लिए निजी क्षेत्र को भी सरकार के साथ जुड़ना चाहिए। श्री तोमर ने यह बात भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित 11वें एग्रोकेमिकल्स कान्क्लेव को सोलन (हिमाचल प्रदेश) से वर्चुअल संबोधित करते हुए कही।  

श्री तोमर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। “कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए मुनाफा बहुत जरूरी है। उत्पादन में वृद्धि भी बहुत आवश्यक है। देश में दलहन और तिलहन की दृष्टि से अच्छा काम चल रहा है। यह भी जरूरी है कृषि के क्षेत्र में मुनाफा बढ़े तथा फसलोपरांत किसानों को होने वाला नुकसान न्यूनतम हो जिसके लिए कदम उठाने की जरूरत हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। साथ ही सरकार चाहती है  कि किसान तकनीक का उपयोग कर महंगी फसलों पर जा सके। फसलों के उत्पादन में एकरूपता आ सके एवं उनके उत्पादन में गुणवत्ता आ सकें इस पर भी काम हो रहा है,” उन्होंने कहा।

श्री तोमर ने कहा कि आज उद्यानिकी को भी और बढ़ाना चाहिए ताकि हर दृष्टि से हम आत्मनिर्भर बन सके। “खाद्यान की दृष्टि से हमारा देश बहुत अच्छी स्थिति में हैं। वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए हमें  कृषि की दृष्टि से विकसित अन्य देशों की ओर भी देखना होगा व उनके साथ आगे बढ़कर चलना है।  दस हजार नए एफपीओ भी बनाए जा रहे हैं जिससे किसानी को काफी फायदा हो रहा है और आगे भी होगा। फसल विविधीकरण पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए,” उन्होंने कहा।

श्री तोमर ने कहा कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के लिए सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने फिक्की जैसे संगठनों से कृषि विकास के लिए मिलकर काम करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में केंद्रीय रसायन और उर्वरक तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा भी उपस्थित थे।

अनुराग सिंह ठाकुर केवड़िया में शुरू हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में खेल विभाग के मंत्रियों व प्रभारी सचिवों के साथ बातचीत करेंगे

0

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर कल से केवड़िया में शुरू होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के मंत्रियों व प्रभारी सचिवों के साथ बातचीत करेंगे। श्री अनुराग ठाकुर कल सुबह उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण देंगे।


सम्मेलन से पहले, श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी न केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। यह विविधता में एकता का प्रतीक है और केवड़िया के सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के मंत्री एक साथ आएंगे तथा चर्चा करेंगे कि वे खेल के लिए सही कदम कैसे उठा सकते हैं, ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें और देश का गौरव बढ़ा सकें। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और खिलाड़ियों को मार्गदर्शन व पर्याप्त सहयोग दे रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा है।” 

सम्मेलन के दौरान खेलो इंडिया योजना के विभिन्न पहलुओं, जैसे खेल के मैदानों की भू -टैगिंग, राज्यों में प्रशिक्षण केंद्र/अकादमी, खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा पहचान और विकास, महिलाओं के लिए खेल को बढ़ावा देना, दिव्यांगजन, जनजाति और ग्रामीण क्षेत्र, स्वदेशी खेल और डोपिंग रोधी शिक्षा तथा जागरूकता का महत्व, खेल सहायता पेशेवरों के लिए इकोसिस्टम का निर्माण आदि पर चर्चा की जाएगी। हाल के वर्षों में देश में खेलों के विकास का विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरे दिन युवा कार्यक्रम विभाग के आउटरीच कार्यक्रमों तथा योजनाओं के विवरण के साथ भविष्य में इसके रोडमैप पर भी चर्चा की जाएगी।

 

फिल्म ‘टीटू अंबानी’ के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री दीपिका सिंह बनी आज के समय की श्रवण कुमार 

0
मुंबई। फिल्म ‘टीटू अम्बानी’ के प्रमोशन के लिए मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें दीपिका सिंह में अपने ऑन स्क्रीन माता पिता को श्रवण कुमार की तरह कांवर में कंधे पर उठाया। इस फिल्म में दीपिका एक ज़िम्मेदार इकलौती बेटी का किरदार निभा रही हैं।
वहीं मुख्य किरदार टीटू मतलब तुषार पांडेय भी लेडीज़ पर्स में अपनी पत्नी के पैसों को गिनते दिखाई दिये। फिल्म में उनका डायलॉग है कि जब पति के पैसे पर पत्नी का हक़ है तो पत्नी के पैसे पर भी पति का अधिकार होना चाहिए। प्रमोशन के अवसर पर फ़िल्म के मुख्य कलाकार तुषार पांडेय, दीपिका सिंह, रघुबीर यादव, सपना सैंड, वीरेंद्र सक्सेना, समता सागर, गीतकार मयूर पूरी, निर्माता दिनेश कुमार, लेखक निर्देशक रोहित राज गोयल उपस्थित थे।
टीटू अंबानी फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इकलौती बेटी मौसमी अपने माता पिता के प्रति बहुत ज़िम्मेदार है। वह सवाल करती है कि शादी के बाद क्या लड़की अपने माँ बाप की देखभाल नहीं कर सकती ? टीटू बड़ा आदमी बनना चाहता है।
टीटू का भी एक सवाल है कि क्या पत्नी की कमाई में पति का कोई अधिकार नहीं है ? टीटू और मौसमी के नोंकझोंक के बीच रघुबीर यादव के कॉमेडी संवाद ‘बेटा चौथे सीढ़ी पर पांव धरोगे तो हमेशा गिरोगे’ से साथ बहुत ही दिलचस्प अंदाज में ट्रेलर फिल्म के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने के साथ ख़त्म होता है।
फिल्म के बारे में दीपिका सिंह बताती हैं कि हम आधुनिक समाज में आज भी लड़की और लड़के दोनों के समानता की बात करते हैं। लेकिन व्यवहारिक रूप में ऐसा नहीं है।
फिल्म के निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार का कहना है कि ‘टीटू अंबानी’ सफलता के लिए आज के युवाओं का शॉर्टकट की तरफ आकर्षित होना जैसे विषय पर बात करती है और समाज में लड़कियों के कर्तव्य और अधिकार को लेकर अभी भी हमारे बीच दोहरे मापदंड की बात करती है। यह फिल्म एक सही नजरिए को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कहती है।
 फिल्म में टीटू का किरदार निभाने वाले ‘आश्रम’ वेब सीरीज और फिल्म ‘छिछोरे’ फेम अभिनेता तुषार पांडे बताते हैं कि बहुत महत्वाकांक्षी टीटू को लगता है कि वह नौकरी करने के लिए नहीं बना है। उसे बड़ा आदमी बनना है जिसके लिए उसके पास नया बिजनेस आयडिया है।
सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म ‘टीटू अंबानी’ के निर्देशक रोहित राज गोयल, निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं। फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी है। फिल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमागृह में रिलीज हो रही है।
– संतोष साहू

वडार समाज के अध्यक्ष पद पर बाबण्णा कुशाळकर

0

मुंबई। वडार समाज की संस्था “मी वडार महाराष्ट्राचा” की हुई एक बैठक मे संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री व नवी मुंबई मनपा के विरोधी पक्ष नेता विजय चौगुले के मार्गदर्शन में कई संस्थाओं से जुड़े समाजसेवक बाबण्णा कुशाळकर को सर्वसम्मति से मुंबई अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया, साथ ही समाज की पूरी कमेटी घोषित की गई।
वडार समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाबण्णा कुशाळकर ने बताया कि उपाध्यक्ष चंद्रकांत मंजाळ, सचिव रमेश धोत्रे, कार्याध्यक्ष राजू जाधव, संपर्क प्रमुख अजय शेलार को बनाया गया। इस दौरान महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख सुधीर पवार व राजू सांडू भी उपस्थित थे।


बाबण्णा कुशाळकर को अध्यक्ष बनाये जाने पर समाज के लोखंडे, धोत्रे, पवार, जाधव, बनपट्टे, माने, इटकर, मंजुले, इलकल, मलंग, देवकुले, संजय जाधव, परशुराम देवकुले, कृष्णा माने और शटराज वारकर समेत कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और राजनैतिक पार्टियों के लोगों ने पुष्पगुछ देकर अभिनंदन किया।

देश के इस एयरपोर्ट पर ‘संस्कृत’ में सुनाई जाएगी अनाउंसमेंट,

0

सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते है, कुछ वीडियो ऐसे होते जिसे देख आपको यकीन नहीं होता है। अब सोशल मीडिया पर एक एयरपोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस एयरपोर्ट पर काफी अलग तरीके से अनाउंसमेंट होते है, जिसे सुन हर कोई अचंबित हो रहा है।

अक्सर एयरपोर्ट पर आपने हिंदी या इंग्लिश में अनाउंसमेंट सुनी होगी। लेकिन, एक एयरपोर्ट ऐसा है जहां प्राचीन संस्कृत भाषा में अनाउंसमेंट की जाती है। हम बात कर रहे हैं वाराणसी एयरपोर्ट की। यहां हिन्दी-अंग्रेजी के साथ संस्कृत में भी अनाउंसमेंट होती है। साथ ही कोविड संबंधी सावधानियों और प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी की भी संस्कृत में दी जाती है।

वाराणसी विमानतल पर अंग्रेजी और हिंदी के बाद संस्कृत में भी कोविड मानदंडों की घोषणा की जा रही है| हमारे सम्मानित यात्रियों को विमानतल पर आते ही महसूस हो जाएगा कि, वे काशी- संस्कृत भाषा के पीठ स्थान में प्रवेश कर चुके हैं।’

काशी की पहचान एक धार्मिक और आध्यात्मिक नगर के तौर पर होती है। काशी को संस्कृत भाषा का पीठ स्थान कहा जाता है। पूजा-पाठ के दौरान जिन श्लोकों और मंत्रों का लोग उच्चारण करते हैं वे भी अधिकांश संस्कृत में ही होते हैं। वहीं, अब वाराणसी एयरपोर्ट का अनाउंसमेंट करने का अनोखा तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

वाराणसी एयरपोर्ट मुख्य शहर से 26 किलोमीटर दूर बाबतपुर में स्थित है। अक्टूबर 2005 में इसका नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कर दिया गया था। इसे उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी कहा जाता है।