Home News सामाजिक व सांस्कृतिक संदेश के साथ मरीना एनक्लेव में मनाया गया गणेशोत्सव

सामाजिक व सांस्कृतिक संदेश के साथ मरीना एनक्लेव में मनाया गया गणेशोत्सव

295
0

कार्यक्रम में नेत्रहीन कलाकारों को मिली सहयोग राशि

मुंबई। महानगर के उपनगर मालाड के सबसे बड़े रेसीडेंट्स कॉम्प्लेक्स मरीना एनक्लेव में पांच दिवसीय गणेश उत्सव कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक व सांस्कृतिक संदेश दिया गया। एक तरफ मरीनाज गॉट टैलेंट (MGT) में मरीना के सैकड़ों कलाकारों ने हिस्सा लिया, वहीं मरीनाज रंगमंच में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने जबरदस्त डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं सुदर्शन शर्मा एंड भजन मंडली ने बप्पा के भजनों पर लोगों ने खूब ठुमके लगाए। मरीना कल्चरल परिवार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ नेत्रहीन कलाकारों के लिए मरीना वासियों ने मदद का हाथ बढ़ाया। उड़ीसा-जगन्नाथ पुरी के दिव्यांग कलाकारों के द्वारा यह भजन संध्या मुंबईकरों के लिए यादगार भेंट है। उड़ीसा में संचालित नेत्रहीनों के आश्रम के लिए मरीना वासियों ने जमकर दान किया। सैकड़ों मरीना वासियों ने एक लाख के ऊपर धनराशि और मरीना कल्चरल परिवार की ओर से 25000 की राशि इस नेक कार्य में दी।
इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी महेश शाह, श्रीकांत गायकवाड़, बी.के.सिंह, ललित बिरला, विनोद मोहता, आनन्द कोलवाडकर, दिनेश कारिया, प्रशांत गुप्ता, नारायण चौधरी, मनोज गर्ग, रोहित साह, रवित त्यागी, नीलेश छाबरिया, दुष्यंत शर्मा, दिनेश कोचरेकर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील शर्मा, विशाल कदम, स्वागता और चांदनी ने किया। इस अवसर स्थानीय आमदार योगेश सागर, स्थानीय पुलिस अधिकारी शेखर भालेराव और अन्य समाज सेवकों की विशेष उपस्थिति रही।

Previous articleआशिकी फेम राहुल रॉय के साथ राजेश कुमार वीरा बनाएंगे फिल्म ‘प्यार हो गया’
Next articleआशीष शर्मा-सोनारिका भदौरिया अभिनीत करण राज़दान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ का म्यूजिक रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here