लंपी संक्रमण से लाखों की संख्या में दम तोड़ रही गौ माताओं की रक्षा करने में असफल गहलोत सरकार
ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुरूप धौलपुर में भी 361 गाय संक्रमण का शिकार हुई हैं। हम राजस्थान की सोई हुई संवेदनहीन सरकार हो ज्ञापन के माध्यम से जागृत करना चाहते हैं कि जल्द से जल्द गौ माता की रक्षा के लिए टीकाकरण अभियान तेज किया जाए तथा पशु चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाए।