Home Gau Samachar बरेली: 83 गौ-तस्करों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई

बरेली: 83 गौ-तस्करों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई

एक पशु तस्कर रहीश पुत्र सददीक नि० कुवरगढा कस्बा सेथल थाना हाफिजगंज बरेली को पशु-तस्कर माफिया घोषित कराया गया है। जिसकी 30 लाख की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त कराने की कार्रवाई की गई है। बुधवार को गौ-तस्करों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में 10 गौ-तस्करों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से 07 थाना बहेडी, 01 थाना देवरनिया एवं 02 थाना भोजीपुरा के द्वारा हाल ही में घटित गौकशी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।

204
0

बरेली,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण में ग्रामीण क्षेत्र के थानों पर पिछले 08 माह में 30 गौ-तस्करों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 07 अभियोग पंजीकृत किए गए। 14 गौ-तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, 83 गौ-तस्करों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 219 गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

एक पशु तस्कर रहीश पुत्र सददीक नि० कुवरगढा कस्बा सेथल थाना हाफिजगंज बरेली को पशु-तस्कर माफिया घोषित कराया गया है। जिसकी 30 लाख की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्त कराने की कार्रवाई की गई है। बुधवार को गौ-तस्करों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में 10 गौ-तस्करों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से 07 थाना बहेडी, 01 थाना देवरनिया एवं 02 थाना भोजीपुरा के द्वारा हाल ही में घटित गौकशी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।

Previous articleमहाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तथा केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरषोत्तम रुपाला करेंगे गऊ ग्राम महोत्सव the Festival of Cow का उद्घाटन
Next articleलंपी संक्रमण से लाखों की संख्या में दम तोड़ रही गौ माताओं की रक्षा करने में असफल गहलोत सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here