Home Blog Page 348

AMUL – ‘ छोटे बदलाव, बड़ा प्रभाव , केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर सराहना की

0

भारत को आज़ाद हुए पूरे 75 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आज़ादी के इस जश्न को लोग अपने अपने तरीक से मानाने जा रहे है। हर घर तिरंगा अभियान के लिए जनप्रतिनिधि भी आम जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। भारत सरकार द्वारा इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त से कुछ दिन पहले और बाद तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अभियान चलाया जाएगा। यह कार्य प्रशासन, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, स्थानीय निकायों, आम जनता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाएगा।

इसी के तहत अमूल ने भी हमेशा की तरह अनोखी पहल करते हुए अपने दूध के पैकेट पर ” आज़ादी का अमृत महोत्सव ” का लोगो प्रिंट करते हुए हर घर तिरंगा अभियान को घर घर तक पहुंचाने में लगा है।

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने अपने एक ट्वीट से अमूल दूध के पैकेट को शेयर करते हुए लिखा कि -”छोटे बदलाव, बड़ा प्रभाव , जागरुकता पहल
@ अमूल_कूप #HarGharTiranga के लिए।

Small Changes, Big Impact

बचपन में 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय त्योहारों पर खूब तिरंगा झंडा फहराया हमने होगा. लेकिन इस बार जब आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, तो केंद्र सरकार इस जश्न को हर घर से जोड़ने जा रही है. इसके लिए स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने का फैसला किया गया है. दरअसल, देश में पिछले एक साल से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है, जिसे हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. स्कूल, कॉलेज और गांव की पंचायत से लेकर तमाम कंपनियां, सरकारी कार्यालय और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास में अलग-अलग तरह से जश्न मनाया जा रहा है।

अमूल ने अपने प्रॉडक्ट पर जागरूकता के लिए बड़ी पहल की है , हर बार अमूल अपनी अनोखी मार्केटिंग के लिए देश की जनता के दिलो में अपना स्थान बनाने में सफल रहा है।

 

 

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र – गौ हत्या के मुद्दे पर सदन में भाजपा विधायक का विरोध

0

रांची। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। स्पीकर ने कहा कि बार-बार सदन की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसके कारण लोकतंत्र की मर्यादा और उसकी गरिमा को बचाए रखने के लिए सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा रही है।

बता दें कि इस सत्र का अंतिम दिन शुक्रवार को था। छह दिवसीय मानसून सत्र के पांचवें दिन ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गयी।

गुरुवार को पांचवें दिन सदन शुरू होते ही बीजेपी विधायकों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। बीजेपी विधायक स्पीकर को कार्यालय से बाहर निकलने से रोकते नजर आये। वहीं, गौ हत्या के मुद्दे पर सदन में भाजपा विधायक विरोध करते हुए वेल में आ आये।

इस दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हो-हंगामा भी किया। विपक्ष द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्पीकर श्री महतो ने मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बीजेपी के चार विधायक भानू प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर महतो का निलंबन वापस लिया। मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। इसी के आधार पर स्पीकर ने चार विधायकों को चार अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया था।

सत्र के चौथे दिन बुधवार को भी सदन हो- हंगामे की भेंट चढ़ गया। सदन बिना विपक्षी भाजपा विधायकों के चला था। भाजपा ने पहली और दूसरी पाली में स्पीकर द्वारा चार विधायकों को निलंबित किये जाने को लेकर सदन का वॉकआउट किया था। इस दौरान भाजपा के सभी विधायक सदन के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। सीढ़ियों पर ही एक डमी सदन आयोजित हुआ था।

 

गौशाला प्रतिनिधियों ने दिया धरना – गौशाला को 50 रुपये प्रति गाय आर्थिक सहायता दे सरकार : बजरंंग गर्ग

0

हरियाणा सरकार द्वारा गौशालाओं को गायों की देखभाल के लिए आर्थिक मदद ना करने के रोष स्वरूप गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को लघु सचिवालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।

धरने में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि एक ओर तो हम गाय को अपनी माता मानते हैं और दूसरी ओर बेसहारा गायों को सड़कों पर लाचार घूमने के लिए और कचरा खाते आम तौर पर देखा जाता है। दिल्ली, राजस्थान व पंजाब सरकार द्वारा गौशाला को प्रति गाय आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि बेसहारा गायों के लिए हरियाणा की हर गौशालाओं को 50 रुपये प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि गौशाला अच्छे ढंग से गौ माता की सेवा कर सके।

उन्होंने कहा कि आज के युग में तूड़ी, खल, गुड़, हरा चारा आदि सामग्री के रेट अनाप-शनाप हो चुके हैं, ऐसी स्थिति में गौशालाओं को चलाना संस्थाओं के लिए बहुत मुश्किल हो चुका है। सरकार को गौ माता के हित में 50 रुपये प्रतिदिन प्रति गाय के हिसाब से तुरंत प्रभाव से देने चाहिए।

बजरंग गर्ग ने कहा कि बेसहारा गायों के सड़कों पर खुले घूमने से हरियाणा में हर रोज सड़क दुर्घटना में काफी लोग घायल व मौतें हो चुकी हैं और हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि बेसहारा गायों को पकड़ कर नंदिनी गौशाला में अच्छे ढंग से रखरखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने गौ माता के हित में गौशालाओं को आर्थिक सहायता देने का फैसला नहीं लिया तो गौ भक्त सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। आर्थिक सहायता देने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

साँची के नये उत्पाद- गाय का घी, बृज पेड़ा और बेसन के लड्डू लांच

0

भोपाल, । पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बुधवार को भोपाल दुग्ध संघ परिसर में साँची के नये उत्पाद- गाय का घी, बृज पेड़ा और बेसन के लड्डू लांच किये। उन्होंने साँची के उत्पादों को लोगों तक पहुँचाने के लिये चलित साँची पार्लर का लोकार्पण भी किया। इसका फायदा उन क्षेत्रों को भी मिलेगा, जहाँ साँची पार्लर नहीं हैं। इस मौके पर पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया, स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक तरुण राठी सहित साँची की नव-नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर मेघा परमार भी उपस्थित थी।

मंत्री पटेल ने कहा कि साँची के उत्पाद- दूध, दही, मट्ठा, घी, श्रीखंड, सुगंधित दूध आदि की प्रदेश में काफी माँग है। राखी के त्यौहार की मिठास बढ़ाने के लिये आज भोपाल दुग्ध संघ का गाय का घी, बृज पेड़ा और ग्वालियर दुग्ध संघ के बेसन के लड्डू शुरू किये गये हैं। उन्होंने एवरेस्ट फतह करने वाली मध्यप्रदेश की बेटी मेघा परमार को प्रदेश का गौरव बढ़ाने और साँची ब्रांड एम्बेसडर बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि साँची के उत्पाद भी अपरोक्ष रूप से किसानों की ही देन है।

अपर मुख्य सचिव कंसोटिया ने कहा कि साँची देश का माना हुआ ब्रांड है। मेघा परमार के जुड़ने से इसका और अधिक विकास होगा। उत्पादों की लोकप्रियता देखते हुए प्रदेश के सभी दुग्ध संघ नये उत्पाद ला रहे हैं। प्रबंध संचालक राठी ने कहा कि प्रदेश में ऐसे 100 साँची पार्लर संचालित किये जाएंगे। साँची पार्लर्स से गत वर्ष 37 मीट्रिक टन मिठाई का विक्रय हुआ। इस वर्ष 50 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि साँची के उत्पाद रक्षा विभाग, स्कूल कॉलेज में भी जाते हैं। एफसीसीआई के हाल में किये गये ऑडिट में साँची उत्पाद को 100 में 96 अंक प्राप्त हुए हैं।

मेघा परमार ने कहा कि वह खुद किसान परिवार से आती हैं। साँची से जुड़े उनके पिता की मुख्य आमदनी डेयरी व्यवसाय से ही होती थी। इस ऊँचाई तक पहुँचने में साँची से हुई आमदनी की मुख्य भूमिका है। उन्होंने कहा कि बचपन से पिता के साथ साँची के टेंकर, दूध संकलन की प्रक्रिया आदि देखती आ रही थी, आज ब्रांड एम्बेसडर बनने पर बहुत सौभाग्य महसूस कर रही हूँ।

नये उत्पाद और उनकी दरें

साँची गौ घी का मूल्य एक लीटर 630 रुपये, मथुरा पेड़े की तर्ज पर बने बृज पेड़े 220 रुपये प्रति 500 ग्राम और बेसन का लड्डू 200 रुपये प्रति 500 ग्राम निर्धारित किया गया है। घी की शेल्फ लाइफ 6 माह और लड्डू और पेडे़ की एक माह होगी। जल्दी ही श्रीखंड लाइट की लांचिंग की जाएगी।

इस मौके पर संचालक डॉ. आरके मेहिया, राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक एचबीएस भदौरिया, भोपाल दुग्ध संघ के सीईओ आरपीएस तिवारी उपस्थित थे। साँची के वितरक, पार्लर, बूथ रिटेल एजेंट, होटल आदि के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

गौ-संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने किया पशु चिकित्सा शिविर का अवलोकन

0

भोपाल, 03 अगस्त (हि.स.)। गौ-संवर्धन बोर्ड की कार्यपरिषद के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि की उपस्थिति में बुधवार को भोपाल में शारदा विहार स्थित कामधेनु गौ-शाला एवं गौ-विज्ञान अनुसंधान केन्द्र में गायों को गलघोंटू, एक टंगिया आदि बीमारियों का टीकाकरण करने के साथ ही बछड़े-बछड़ों को कृमि-नाशक दवाइयाँ दी गईं। स्वामी जी, वेटनरी काउंसिल ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा, संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आर.के. मेहिया ने उपचार के लिये गौ-शाला को औषधियाँ भी भेंट की।

स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने गौ-शाला में 200 से अधिक गिर नस्ल की गायों के रख-रखाव, स्वास्थ्य और स्वच्छता की प्रशंसा की। गौ-शाला दो भागों में विभक्त है। एक खण्ड में दुधारु गाय हैं। अधिकांश गाय 10 से 24 लीटर तक दूध दे रही हैं। दूसरे खण्ड में बेसहारा और बीमार गायों को प्रश्रय दिया जाता है। इन गायों का गौ-मूत्र और गोबर भी गौ-काष्ठ, फिनायल आदि बनाने में उपयोग होता है। गौ-शाला के अनुसंधान केन्द्र में 42 प्रकार की औषधि का भी निर्माण किया जाता है। तुलसी और आँवले के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। आईआईटी दिल्ली एवं मेपकास्ट के सौजन्य से गौ-शाला में बायो-सीएनजी प्लांट भी लगाया गया है। गौ-शाला संचालक विष्णु पाटीदार, अजय शिवहरे और प्रकाश मण्डलोई ने गौ-शाला की गतिविधियों से स्वामी जी को अवगत कराया।

संयुक्त संचालक डॉ. बी.एस. शर्मा के नेतृत्व में डॉ. नीना त्रिपाठी, डॉ. नीता रावत, डॉ. शोभना कौशल, डॉ. पूजा गौर, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी बी.एस. कुशवाह, सी.पी.एस. ठाकुर, एम.एस. मेहता, सुनीता खरते, रमेश सोनीने और डॉ. स्नेहलता की टीम द्वारा लगातार शिविर लगाकर पशुओं का उपचार, टीकाकरण करने के साथ पशु-पालकों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग की पशु चिकित्सा सेवा माता महामारी इकाई द्वारा प्रदेश की गौ-शालाओं में गौवंश को निरोग रखने के लिये माता महामारी जन-जागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष होने वाला यह शिविरों का सिलसिला अप्रैल माह से जारी है।

गौ तस्करी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर ली एक युवक की जान, 2 की हालत गंभीर

0

Madhya Pradesh News: कभी शांति का टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में अब मॉब लिंचिंग के किस्से एक के बाद एक सामने आ रहे हैं ताजा मामला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) का है। यहां पर गौ तस्करी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर एक युवक की जान ले ली जबकि दो की हालत गंभीर है। तीनों युवक नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के सिवनी मालवा इलाके के नंदेरवाड़ा गांव से ट्रक में मवेशी भरकर अमरावती ले जा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक गायों से भरा ट्रक सिवनी मालवा के बराखड गांव के रास्ते करीब 12:30 बजे जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों को ट्रक में गोवंश की तस्करी की सूचना मिली जिसके चलते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ट्रक में गायों को ठूंसकर भरा देख ग्रामीण भी भड़क गए जिसके बाद उन्होंने युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

हमले में महाराष्ट्र के अमरावती के एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है ट्रक में 30 गोवंश भरे हुए थे लेकिन हादसे में 2 गायों की मौत हो गई थी जिसे देखकर नाराज ग्रामीणों ने ट्रक चालक और उसके दोनों साथियों की जमकर पिटाई की। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां नाजिर अहमद की मौत हो गई।

मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है। हालात तनावपूर्ण होने के चलते प्रशासन ने पुलिस बल को तैनात कर दिया। मौके पर IG, DM और SP सहित कई थानों के थाना प्रभारी और SDOP भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। नर्मदापुरम (होशंगाबाद) SP गुरुकरण सिंह के मुताबिक रात 12:30 बजे महाराष्ट्र पासिंग तक अवैध गोवंश लेकर जा रहा था जिसमें तीन अमरावती के निवासी थे इस ट्रक को रोका गया और करीब 10 से 12 लोगों द्वारा इनके साथ मारपीट की गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मामले में 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, वहीं अवैध गोवंश के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया है।

सिवनी जिले में भी हुई थी मॉब लींचिंग

इससे पहले मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भी ऐसा ही एक मामले क मामला आया था जहां कुरई थाना अंतर्गत बादल पार चौकी क्षेत्र में गोमांस रखने के शक में लोगों की भीड़ ने 3 आदिवासियों की लाठियों से जमकर पिटाई की थी जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई थी।

तिरंगा बाइक रैली – उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया

0

केंद्र सरकार, भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की जोर-शोर से तैयारी कर रही है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत सभी राज्यों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर पर ‘तिरंगा’ फहराया जाएगा। लेकिन इससे पहले आज सभी सांसदों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लाल किले से विजय चौक तक ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी भाग लिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस रैली का वीडियो भी जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि स्मृती ईरानी अपनी स्कूटी पर तिरंगा लहराते सबसे आगे दिख रही हैं। इसके अलावा इस रैली में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी दिखीं।

भाजपा का आरोप- तिरंगा बाइक रैली में एक भी विपक्षी सांसदों ने भाग नहीं लिया इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि तिरंगा बाइक रैली में विपक्ष का एक भी सांसद शामिल नहीं हुआ।

स्मृति ईरानी ने दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्र का हर नागरिक एक तरफ आजादी के 75 साल को उत्सव के रूप में मना रहा है तो दूसरी ओर PM का आह्वान है कि आगामी 25 साल संकल्पों से भरा हो, कर्तव्य निष्ठा से भरपूर हो और अपेक्षाओं पर हर नागरिक खड़ा उतरे ये प्रयास हम सबका है।

तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं: अनुराग ठाकुर
इस तिरंगा रैली में  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है। आज आप देख सकते हैं सभी एकजुट होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं, बहुत सारे केंद्रीय मंत्री, सांसद इस यात्रा में शामिल हैं। आने वाले पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे और भारत को और मजबूत तथा ताकतवर बनाएंगे।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी लिया रैली में भाग, देखें वीडियो
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हर घर तिरंगा फैले और सब लोग अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखकर हर घर तिरंगा फहराने का और भारत के भविष्य को लहराने का काम करें।

 

 

मायावती का बड़ा एलान, उप-राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का करेंगी समर्थन

0

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का एलान किया है। उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा बुधवार को की है।

मायावती ने ट्विट करते हुए लिखा कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ।

अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। उन्होंने लिखा कि बीएसपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित और अपनी मूवमेंट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है, तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूं।

मालदीव के राष्ट्रपति ने आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से भेंट की

0

New Delhi – मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने आज 2 अगस्त,  राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से भेंट की।

राष्ट्रपति सोलिह का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वह भारत के एक ऐसी करीबी मित्र और एक प्रतिष्ठित राजनेता की अगवानी करके अत्‍यंत प्रसन्‍न हैं जिनके नेतृत्व में मालदीव एक स्थिर और समृद्ध राष्ट्र के रूप में उभरा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का एक प्रमुख साझेदार और घनिष्ठ मित्र है। सदियों से दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत सांस्कृतिक, आर्थिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं। भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति में मालदीव का विशेष स्थान है। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत की आवश्यकता-आधारित वित्तीय और विकास सहायता से मालदीव सरकार की विकास प्राथमिकताओं को पूरा करने में आवश्‍यक सहयोग मिल रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-मालदीव विकास सहयोग का तेजी से विस्तार, रक्षा एवं सुरक्षा पहल, आर्थिक संबंध और पारस्‍परिक जन संपर्क मालदीव की सरकार और वहां की आम जनता के साथ भारत के संबंधों के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कोविड-19 के प्रकोप के दौरान मालदीव की सरकार और लोगों के साहस एवं दृढ़ता की सराहना की। उन्हें यह जानकर प्रसन्‍नता हुई कि महामारी के दौरान मजबूत भारत-मालदीव सहयोग की पूरे क्षेत्र के लिए एक मॉडल के रूप में सराहना की गई है।

 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत-मालदीव साझेदारी में क्षमता निर्माण एक प्रमुख स्तंभ के रूप में उभर कर सामने आया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित सहमति पत्रों (एमओयू) से मालदीव में क्षमता निर्माण की विभिन्‍न पहल और भी ज्‍यादा मजबूत होंगी।

पटना (बिहार) में आयोजित सिनेलर्नर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल CIFF 2022 सम्पन्न

0
पटना के सैयदपुर में किलकारी बिहार बाल भवन में पिछले दिनों एक अनोखे फ़िल्म महोत्सव सिनेलर्नर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (CIFF 2022) का आयोजन किया गया।
बिहार फ़िल्म विकास निगम के सहयोग से इस अनोखे दो दिवसीय फ़िल्म महोत्सव के डिस्कशन पैनल का हिस्सा बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता  राजन कुमार, गेस्ट संजना कपूर, समीक्षक विनोद अनुपम थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार (समाज सेवक और गवर्नमेंट कांट्रेक्टर), सासाराम से आए जितेंद्र सिंह भी समारोह में शामिल थे।
अपनी मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से अभिनेता राजन कुमार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। अभिनेता राजन कुमार न सिर्फ सिने अभिनेता और निर्माता हैं बल्कि वह सिनेमा प्रेमी भी हैं।
सिनेमा का जादू उनके सर चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि उन्हें जब भी अवसर मिलता है, वह सिनेमा को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते, चाहे मुंगेर फ़िल्म फेस्टिवल की सफलता में उनके विशेष योगदान की बात हो या बिहार से लेकर मुम्बई तक फ़िल्म से सम्बंधित कोई भी कार्यक्रम हो, वह अपनी उपस्थिति और अपनी प्रस्तुति से लोगों के दिल मे जगह बना लेते हैं।
लगातार दो दिनों तक राजन कुमार को इस फ़िल्म फेस्टिवल में डिस्कशन पैनल का हिस्सा बनाया गया। भारतीय सिनेमा में बिहार के योगदान एवं ‘बिहार का सिनेमा’ के विषय पर हुई परिचर्चा में राजन कुमार ने भाग लिया।
इस परिचर्चा में राजन कुमार ने जिस तरह सिनेमा के बारे में गहराई और विस्तार से बात की, वह सबका ध्यान खींचने वाली थी। उसकी वजह यह है कि राजन कुमार का सिनेमा से गहरा नाता रहा है, वह नेशनल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल्स, इवेंट्स में हिस्सा लेते रहे हैं।
सिनेमा की गहरी समझ रखने वाले राजन कुमार का मामी फेस्टिवल से लेकर मुंगेर फ़िल्म फेस्टिवल तक दायरा काफी विस्तृत है। उनकी ट्रेनिंग बहुत अच्छी रही है। उन्होंने अब तक 8-10 शार्ट फिल्म्स, 3 फीचर फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
किशोर नमित कपूर से उन्होंने अभिनय का प्रशिक्षण लिया है। फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उनके पास लंबा अनुभव रहा है। एफटीआईआई पुणे, एनएसडी दिल्ली में उनका आना जाना लगा रहता है।
उनके कई सारे फ्रेंड्स साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के हैं और वहां की इंडस्ट्री से भी उनका नाता रहा है। आपको बता दें कि यह सीआईएफएफ का पहला आयोजन था जिसमे 45 फिल्में दिखाई गईं। ‘किलकारी’ संस्था का इस प्रोग्राम के आयोजन में बड़ा योगदान रहा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय