भारत को आज़ाद हुए पूरे 75 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आज़ादी के इस जश्न को लोग अपने अपने तरीक से मानाने जा रहे है। हर घर तिरंगा अभियान के लिए जनप्रतिनिधि भी आम जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। भारत सरकार द्वारा इस बार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त से कुछ दिन पहले और बाद तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अभियान चलाया जाएगा। यह कार्य प्रशासन, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, स्थानीय निकायों, आम जनता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाएगा।
इसी के तहत अमूल ने भी हमेशा की तरह अनोखी पहल करते हुए अपने दूध के पैकेट पर ” आज़ादी का अमृत महोत्सव ” का लोगो प्रिंट करते हुए हर घर तिरंगा अभियान को घर घर तक पहुंचाने में लगा है।
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने अपने एक ट्वीट से अमूल दूध के पैकेट को शेयर करते हुए लिखा कि -”छोटे बदलाव, बड़ा प्रभाव , जागरुकता पहल
@ अमूल_कूप #HarGharTiranga के लिए।
Small Changes, Big Impact
Awareness initiative by @Amul_Coop for #HarGharTiranga. pic.twitter.com/WpuOJqoo9U
— Parshottam Rupala (@PRupala) August 4, 2022
बचपन में 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय त्योहारों पर खूब तिरंगा झंडा फहराया हमने होगा. लेकिन इस बार जब आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, तो केंद्र सरकार इस जश्न को हर घर से जोड़ने जा रही है. इसके लिए स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने का फैसला किया गया है. दरअसल, देश में पिछले एक साल से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है, जिसे हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. स्कूल, कॉलेज और गांव की पंचायत से लेकर तमाम कंपनियां, सरकारी कार्यालय और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास में अलग-अलग तरह से जश्न मनाया जा रहा है।
अमूल ने अपने प्रॉडक्ट पर जागरूकता के लिए बड़ी पहल की है , हर बार अमूल अपनी अनोखी मार्केटिंग के लिए देश की जनता के दिलो में अपना स्थान बनाने में सफल रहा है।