Amit Shah On Delhi Ordinance Bill-राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान जोरदार हंगामा
VIDEO | “We are not bringing Constitutional amendments for ‘Emergency’,” says Union Home minister @AmitShah in Rajya Sabha on Delhi services bill.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/a4Sw1B7rwJ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2023
Amit Shah On Delhi Ordinance Bill: राज्यसभा में सोमवार (7 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में दिल्ली में अधिकारियों की तैनाती-तबादले से जुड़े अध्यादेश वाला बिल पेश किया. ये बिल लोकसभा में गुरुवार को ही पारित हो गया था. बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जोरदार हंगामा हो गया.
अमित शाह जब पर बिल पर भाषण दे रहे थे तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनको टोकने की कोशिश की, जिसपर शाह ने कहा कि अरे सुनिए खरगे जी, पीएम की सदस्यता बचाने के लिए बिल नहीं लाए हैं और कांग्रेस को लोकतंत्र पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
अमित शाह ने सदन में क्या कहा?
दरअसल, अमित शाह ने कहा कि हम इमरजेंसी लाने के लिए संविधान में बदलाव नहीं कर रहे हैं. इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री की सदस्यता बचाने के लिए हम ये बिल लेकर नहीं आए हैं. इमरजेंसी के दौरान तीन हजार नेताओं को जेल में डाल दिया गया था और अखबारों को अपना पेज खाली रखना पड़ा था.
मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुई नोंकझोंक
अमित शाह ने कहा कि ये लोग डेमोक्रेसी की बात कर रहे हैं. कांग्रेस को तो लोकतंत्र पर कुछ भी बोलने का कोई अधिकार नहीं है. अमित शाह के इतना कहने के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. मल्लिकार्जुन खरगे ने बीच में ही उन्हें टोकने की कोशिश की.
आप सरकार पर साधा निशाना
गृह मंत्री ने आगे कहा कि अध्यादेश लाए जाने की प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई थी कि मामला कोर्ट में था और इन्होंने ट्रांसफर चालू भी कर दिए. डायरेक्टर लेवल के अधिकारियों को कह दिया कि सीधे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करें. विजिलेंस और आबकारी विभाग की फाइल से छेड़छाड़ करना चाहते थे.
उन्होंने कहा कि संविधान सभा में सबसे पहला संविधान संशोधन पारित किया गया था. तब से संविधान को बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इस बिल का उद्देश्य है कि दिल्ली में सुचारू रूप से भ्रष्टाचार मुक्त शासन हो. ये बिल शक्ति को केंद्र में लाने के लिए नहीं बल्कि केंद्र को दी हुई शक्ति पर दिल्ली यूटी की सरकार अतिक्रमण करती है, इसको वैधानिक रूप से रोकने के लिए लेकर लाए हैं.
स्मार्ट एजुकेशन इंग्लिश हाईस्कूल के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित
मुम्बई। राष्ट्रीय परशुराम सेना की ओर से दिवा पूर्व के मुंब्रा देवी कॉलोनी स्थित स्मार्ट एजुकेशन इंग्लिश हाईस्कूल के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई. किताबें और पेंसिल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय परशुराम सेना के संरक्षण सचिन चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर संरक्षक सचिन चौबे ने कहा कि मां के बाद दूसरा गुरू शिक्षक ही होता है. शिक्षक के बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है. आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी आपकी पाठशाला होती है. जहां गुरू आपको ज्ञान प्रदान कर आगे बढ़ाता है.
राष्ट्रीय परशुराम सेना के संरक्षक सचिन चौबे के हाथों शैक्षणिक सामग्री वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ. उसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्यों ने नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर केजी के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्मार्ट एजुकेशन इंग्लिश हाईस्कूल के प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रधानाध्यापिका संगीता तिवारी के साथ अध्यापिका स्मिता शुक्ला, अंकिता विश्वकर्मा, खुशी जायसवाल, प्रियंका चौधरी ने विशेष योगदान दिया. इस अवसर पर समाजसेवी विद्या सागर दूबे, सेना के दिवा अध्यक्ष संतोष तिवारी, सुशील पांडेय, केडी मिश्रा, राम सजीवन दूबे, विभा पांडेय, नेहा मिश्रा, लालचंद तिवारी, सूर्यकांत दूबे, विजय (नाना) मिश्रा, रामभक्त विपिन दूबे, चंदन मिश्रा, कृष्ण चंद पाठक, अनुराग चौबे सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया. आभार व्यक्त स्कूल के प्रबंधक मनीष तिवारी ने किया.
गाय के गोबर से पशुपालक बनाएंगे धूप और अगरबत्ती
गाय के गोबर से अब पशुपालक बनाएंगे धूप और अगरबत्ती
बरठीं। लोग कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं के मार्गदर्शन में गाय के गोबर से धूप, अगरबत्ती, हवन की समिधा और गमले बनाना सीख रहे हैं। पशुपालकों को रोजगार देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं ने अनूठी पहल शुरू की है। विज्ञान केंद्र ने बल्ह सीहणा गांव को गोद लिया है। कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से गांव के सौ लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। ये लोग कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं के मार्गदर्शन में गाय के गोबर से धूप, अगरबत्ती, हवन की समिधा और गमले बनाना सीख रहे हैं। गांव में तीन लाख रुपये की मशीनें भी स्थापित कर दी गई हैं। यहां पर गाय के गोबर के गमले भी बनाए जाएंगे। इनकी विशेषता यह होगी कि यह गमले सस्ते भी होंगे और पौधों को इनसे जरूरी पोषक तत्व भी मिलते रहेंगे। यदि गोबर बच जाता है तो उसको सूखाकर इसका पाउडर बद्दी की फैक्ट्रियों में भेजा जाएगाए जहां पर भट्ठियों में ईंधन के रूप में इसका उपयोग होगा। इसके अलावा कोयले के पाउडर को गोबर में मिलाकर उपले बनाने पर ईंधन के रूप में उपयोग किया जाएगा। जिले में बहुत लोग पशुपालन से जुड़े हैं। इन लोगों के पास अपनी जरूरत को पूरा करने के बाद पशुओं का गोबर बच जाता है, जिसका अब उपयोग हो पाएगा। इससे गांव और शहरों में स्वच्छता भी होगी और इसके उपयोग से लोग अपनी आर्थिकी भी मजबूत कर सकेंगे। दावा किया जा रहा है कि कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं इस प्रकार की पहल करने वाला प्रदेश का पहला केंद्र है।
पशुओं का गोबर जो उपयोग से बच जाता है उसका उपयोग गमले, धूप और अगरबत्ती आदि बनाने क लिए किया जा सकेगा। बल्ह सीहणा गांव में ट्रायल किया जा रहा है। सफल होने पर अन्य जगह भी इस पर कार्य किया जाएगा।
– डॉ. सुमन, प्रभारी, कृषि विज्ञान केंद्र बरठीं
गौ मांस के साथ 12 रोहिंग्या सहित 13 गिरफ्तार
गौ मांस के साथ 12 रोहिंग्या सहित 13 गिरफ्तार
जालंधर। गौ रक्षा दल के प्रधान सतीश ने बताया कि जब पुलिस के साथ छापेमारी की गई तो चौकीदार मौके से गेट बंद करके भाग गया। जब काफी देर तक गेट नहीं खुला तो पुलिस दीवार फांद कर फैक्ट्री में गई। मौके पर 13 लोगों को पकड़ा गया जबकि कुछ लोग छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गए। हिंदू संगठनों की शिकायत और इनपुट पर जालंधर देहात पुलिस ने थाना आदमपुर के गांव घोगड़ी में स्तिथ फैक्ट्री में छापेमारी कर गौ का मांस पकड़ा है। रोड पर स्थित नेहा टोका नाम की बंद पड़ी फैक्ट्री को किराये पर लेकर दिल्ली का एक मास विक्रेता मुस्लिम व्यापारी इमरान यहां पर गैर कानूनी तरीके से गौ मांस की पैकिंग करवा रहा था। गौ मांस की पैकिंग कर रहे 13 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिनमें से 12 रोहिंग्या मुस्लिम हैं, जबकि एक बिहार का मुसलमान है। हिंदू संगठनों के नेता गौ सेवा कमीशन के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत, शिवसेना नेता ईशांत शर्मा ने कहा कि जालंधर की सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़कर यहां काटा जा रहा था और विदेशों में एक्सपोर्ट हो रहा था। बड़ी मात्रा में गाय का मांस बरामद होने पर एसएसपी देहात मुखविंदर सिंह ने भी फैक्ट्री का जायजा लिया और टीमों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। गौ रक्षा दल के प्रधान सतीश ने बताया कि जब पुलिस के साथ छापेमारी की गई तो चौकीदार मौके से गेट बंद करके भाग गया। जब काफी देर तक गेट नहीं खुला तो पुलिस दीवार फांद कर फैक्ट्री में गई। मौके पर 13 लोगों को पकड़ा गया जबकि कुछ लोग छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गए। पुलिस की पूछताछ में बिहार के युवक ने बताया कि वह दो दिन ही फैक्ट्री पहुंचा था। उसे कहा गया था कि वहां पर चिकन पैकिंग का काम है लेकिन यहां पर मोटा मांस पैक हो रहा था। युवक ने कहा कि यहां पर जानवरों को काटा नहीं जाता। यहां पर कटा हुआ मांस आता है।
यह सिर्फ पैकिंग यूनिट है। यहां से मास पैक होकर दिल्ली और अन्य राज्यों में जाता हैं। गैर कानूनी तरीके से चलाई जा रही गौ मांस पैकिंग फैक्ट्री में टनों के हिसाब के पैक मांस मिला है। हिंदु संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पहले बिहार, दिल्ली और राजपुरा में भी गौ मांस की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। उसी से उन्हें जानकारी मिली थी कि जालंधर में भी गौ मांस का धंधा चल रहा है। इसके बाद जब उन्हें लोकेशन मिली तो पहले रेकी की गई। जब सब कुछ कन्फर्म हो गया तो पुलिस को सूचना देकर छापेमारी करवाई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Amit Shah in Maharashtra – दादा आप बहुत समय बाद सही जगह पर बैठे हैं
पुणे: अजीत (पवार) दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं। मैं उनके साथ मंच पर पहली बार कार्यक्रम कर रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहूंगा, दादा आप बहुत समय बाद सही जगह पर बैठे हैं। यह जगह सही थी लेकिन आपने बहुत देर कर दी। यह बातें केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पुणे में कही। अमित शाह की मौजूदगी में केंद्रीय सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार की ओर से विकसित वेबसाइट का उद्घाटन चिंचवड़ के रामकृष्ण मोरे सभागार में किया गया। इस वेबसाइट का उद्घाटन शाह ने दोपहर में किया।
अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र सहकारिता की राजधानी रहा है। यहीं से सहकारिता के संस्कार देश में फैले। विट्ठलराव विखे पाटील जी, धनंजयराव गाडगिल जी और वैकुंठभाई मेहता जी जैसे अनेक सहकारी महर्षियों ने महाराष्ट्र को सहकारिता के क्षेत्र में विशेष स्थान दिलाया जिससे यहां का मॉडल देश भर में पहुंचा। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन के विकास की दिशा देखेंगे तो गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जो पुराने मुंबई के हिस्से थे वहीं से सहकारिता आंदोलन बढ़ा और विकसित हुआ।
#WATCH अजीत (पवार) दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच पर पहली बार कार्यक्रम कर रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहुंगा, दादा आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं। यह जगह सही थी लेकिन आपने बहुत देर कर दी: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/Nduv1UsHvh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
शाह ने कहा कि आज मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव को संचालित करने वाले सेंट्रल रजिस्ट्रार (CRCS) कार्यालय का कार्य पूर्णतः डिजिटल हो रहा है। इससे सहकारी समितियों के सभी तरह के कार्य चाहे अपनी ब्रांच बढ़ानी हो, दूसरे राज्य में जाना हो या ऑडिट करना हो हर काम अब ऑनलाइन ऑफिस से हो जाएंगे।
सहकारिता से बेहतर होगा जीवन
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ‘सहकार से समृद्धि’ का जो विचार रखा है उसमें एक गहरा तत्वदर्शन है। 9 सालों में पीएम मोदी ने करोड़ों गरीबों को घर-शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं दी हैं। अब गरीब समृद्ध होने के सपने देख रहा है। इसके लिए पूंजी की जरूरत है और यह पूंजी सहकारिता के माध्यम से ही संभव है। ‘सहकार से समृद्धि’ का अर्थ है, छोटे से छोटे व्यक्ति को अपने जीवन को बेहतर बनाने का मौका देना और देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करना और सहकारिता के माध्यम से उसके जीवन का उद्धार करना।
42% मल्टी-स्टेट सहकारी समितियां महाराष्ट्र में
शाह ने कहा कि आज CRCS पोर्टल का शुभारंभ हुआ है, इसी के आधार पर राज्यों में सहकारिता के रजिस्ट्रारों के कार्यालय का भी कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा जिससे वे राज्यों में स्थित सभी सहकारी समितियों से सीधे जुड़ जाएंगे। देश में अब तक 1,555 मल्टी-स्टेट कोआपरेटिव समितियां रजिस्टर्ड हैं। इसमें से 42% मल्टी-स्टेट सहकारी समितियां महाराष्ट्र में हैं। इससे पता चलता है यहां सहकारिता कितनी मजबूत है।
अमित शाह को महाराष्ट्र से ज्यादा प्यार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ राज्य के सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और अन्य मंत्री और नेता उपस्थित थे। इस मौके पर अजित पवार ने अमित शाह की तारीफ की। अजित पवार ने कहा कि अमित शाह को महाराष्ट्र से ज्यादा प्यार है। देवेंद्र फडणवीस ने भी आगे बढ़कर अमित शाह और महाराष्ट्र का कनेक्शन बता दिया।
गहरी खदान में रेस्क्यू कर बजरंगियों ने बचायी गौ माता की जान
महोबा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ऐसा सेवा कार्य किया गया है जिसे हर कोई सराह रहा है। सैकड़ो फीट गहरी पहाड़ की खदान में भरे पानी के बीच से गौ माता को सुरक्षित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाला है। इस सेवा कार्य को लेकर लोग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सराहना कर रहे हैं। पूरा मामला कबरई थाना क्षेत्रान्तर्गत पचपहरा पहाड़ के पास की सैकडों फीट गहरी एक खदान का हैं। जहाँ पर एक गौ माता अचानक गिर गयी थी।
खदान में गौ माता गिरे होने की सूचना कबरई के बजरंग दल को मिली। जिसको लेकर मौके पहुंचे विहिप नगर अध्यक्ष अमित शिवा द्विवेदी व नगर सम्पर्क प्रमुख अक्षय ने अपनी जान की बाजी लगाकर खदान में कूदकर गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू के दौरान सहयोग में प्रखंड संयोजक प्रदीप सिंह, सह प्रखंड संयोजक सुमित तिवारी, जिला सह संयोजक रणधीर सिंह परिहार, सह नगर संयोजक राजन सिंह, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख अंशु द्विवेदी, बल उपासना प्रमुख राजेश अवस्थी, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख नितेश कुशवाहा, प्रखण्ड मिलन केंद्र प्रमुख सोमेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता रहे। बजरंग दल द्वारा महोबा जिला प्रशासन से गहरी खदानों पर बाउण्ड्रीवाल करवाने की भी मांग की गई है। ताकि आगे ऐसे हादसे न सो सकें।
पैन इंडिया फिल्म “रिची” का पलक मुच्छल द्वारा गाया गीत अतरंगी मुंबई में हुआ लॉन्च
फिल्म “रिची” का गीत अतरंगी अभिनेता रिची, ऎक्ट्रेस रमोला की मौजूदगी में हुआ लॉन्च
साउथ सिनेमा ने पिछले कुछ वर्षों में हिंदी ऑडिएंस का पूरा ध्यान खींचने में कामयाबी हासिल किया है। साउथ की फिल्मों के स्टार बॉलीवुड के स्टार पर आज भी हावी होते दिखाई देते हैं। केजीएफ और कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद अब एक और कन्नड़ फ़िल्म “रिची” को हिंदी में भी डब करके सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। इस हिंदी डब फ़िल्म का एक प्यारा सा गीत अतरंगी मुम्बई के स्टार थिएटर में फ़िल्म की स्टार कास्ट के साथ लॉन्च किया गया। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने इस गीत को गाया है। गीत के लॉन्चिंग पर प्रोड्यूसर डायरेक्टर एक्टर रिची, एक्ट्रेस रमोला, सह निर्माता वेंकटाचलया और क्रिएटिव डायरेक्टर काली गौड़ा मौजूद थे।
फिल्म रिची के अतरंगी गीत को गीतकार विमल कश्यप ने लिखा है। फ़िल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है।
बड़े पर्दे पर इस स्पेशल गाने को दिखाने से पहले पलक मुच्छल का एक वीडियो दर्शाया गया जिसमें उन्होंने कहा कि अतरंगी बेहद खूबसूरत गीत है जो अपकमिंग फिल्म रिची के लिए है। यह दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगा।
पैन इंडिया फिल्म रिची का पहला गीत चन्ना वे भी काफी पसन्द किया गया है जिसे जावेद अली ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म मूल रूप से कन्नड़ में फिल्माई गई है और हिंदी में डब की गई है। फिल्म के अन्य गीतों को सोनू निगम, कुणाल गांजावाला ने गाया है।
अतरंगी सॉन्ग का संगीत अगस्त्य संतोष ने दिया है। गाने को मशहूर कोरियोग्राफर चिन्नी धनंजय और राम किरण ने कोरियोग्राफ किया है। रिची ने न केवल इस फिल्म का निर्देशन किया है बल्कि अभिनय भी किया है। कन्नड़ की मशहूर टीवी स्टार रमोला इस फिल्म की हिरोइन हैं।
उल्लेखनीय है कि रिची एक रोमांटिक, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें डिफरेंट डैनी द्वारा कुछ असाधारण रोमांचकारी एक्शन दृश्य डिज़ाइन किए गए हैं। रिची अपने हैरान कर देने वाले लुक के साथ दर्शकों का सामना करने के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म के निर्माता रिची और सह निर्माता टी वेंकटचैया और राकेश राव हैं। काली गौड़ा ने फिल्म की क्रिएटिव टीम को संभाला है।
हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या -भाइयों ने दोस्त के साथ मिलकर नदी में फेंका शव
महाराष्ट्र के थाणे जिले की पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन लोगों को एक युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर अपनी बहन के लिव इन पार्टनर की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने शव को उल्हास नदी में फेंक दिया। अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। आरोपियों की पहचान शोएब शेख, इरशाद शेख और उनके दोस्त हेमंत बिछवाड़े के रूप में हुई है।
बहन से झगड़ा करने से नाराज थे भाई
खबर के अनुसार, शोएब और इरशाद की बहन मुमताज शहबाज शेख (25) नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी। दोनों बीते कई सालों से लिव इन रिलेशन में रहते थे और दोनों के दो बच्चे भी थे। मुमताज तलाकशुदा है। शुक्रवार को शहबाज घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने कल्याण के खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शक की सुईं मुमताज के दो भाइयों शोएब और इरशाद की तरफ मुड़ गई। इन दोनों का दोस्त हेमंत बिछवाड़े भी पुलिस के शक के घेरे में आ गया। पुलिस ने तीनों को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उनकी बहन का लिव इन पार्टनर शहबाज शेख अक्सर उनकी बहन से मारपीट और झगड़ा करता था। साथ ही उनका परिवार बहन के लिव इन रिलेशन में रहने से भी शहबाज से नाराज था।