मुंबई, एएनआइ। पुणे से मुंबई आ रही उद्यान एक्सप्रेस ट्रेन (Udyan Express) से एक 29 वर्षीय महिला यात्री को फेंका गया। यह घटना 6 अगस्त रात 8:30 को घटी है। गनीमत रही कि महिला की जान बच गई। दरअसल, मामला यह है कि एक आरोपी ने महिला को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
जीआरपी पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को सीएसएमटी स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।  दादर जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 394, 354, 150 (1)(E), 153, 137, 147, 162 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्लेटफॉर्म पर गिरी महिला
महिला ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन जब दादर स्टेशन (Dadar station) के प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो कोच से सभी महिलाएं उतर गईं। वहीं, डिब्बे में महिला अकेले यात्रा कर रही थी। अकेली महिला को देखकर आरोपी डिब्बे के अंदर दाखिल हो गया।
महिला ने इस बात का विरोध किया तो, आरोपी ने उसे डिब्बे से बाहर फेंक दिया। हालांकि, तब तर ट्रेन ने दादर प्लेटफॉर्म पार नहीं किया था,जिसकी वजह सो वो प्लेटफॉर्म पर गिर गिरी। गिरने के बाद महिला बेहोश हो गई।
Previous articleAmit Shah On Delhi Ordinance Bill-राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान जोरदार हंगामा
Next articleDelhi Services Bill: विधेयक में क्या है खास डालते हैं एक नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here