Bad things happen in life.

महाराष्ट्र के थाणे जिले की पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन लोगों को एक युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर अपनी बहन के लिव इन पार्टनर की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने शव को उल्हास नदी में फेंक दिया। अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। आरोपियों की पहचान शोएब शेख, इरशाद शेख और उनके दोस्त हेमंत बिछवाड़े के रूप में हुई है।

बहन से झगड़ा करने से नाराज थे भाई
खबर के अनुसार, शोएब और इरशाद की बहन मुमताज शहबाज शेख (25) नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी।  दोनों बीते कई सालों से लिव इन रिलेशन में रहते थे और दोनों के दो बच्चे भी थे। मुमताज तलाकशुदा है। शुक्रवार को शहबाज घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने कल्याण के खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो शक की सुईं मुमताज के दो भाइयों शोएब और इरशाद की तरफ मुड़ गई। इन दोनों का दोस्त  हेमंत बिछवाड़े भी पुलिस के शक के घेरे में आ गया। पुलिस ने तीनों को उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उनकी बहन का लिव इन पार्टनर शहबाज शेख अक्सर उनकी बहन से मारपीट और झगड़ा करता था। साथ ही उनका परिवार बहन के लिव इन रिलेशन में रहने से भी शहबाज से नाराज था।

हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या
आरोपियों ने बताया कि शुक्रवार को शहबाज और उनकी बहन का फिर झगड़ा हुआ। झगड़े के चलते शहबाज अपने एक बेटे को लेकर तीतवाला में रहने वाले अपने माता-पिता के घर जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में ही शोएब और इरशाद ने अपने दोस्त हेमंत के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। तीनों ने बेटे को वापस लेकर घर छोड़ दिया और शहबाज को जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद आरोपियों ने हथौड़े से पीट-पीटकर शहबाज की हत्या कर दी और उसके शव को कल्याण में उल्हास नदी में फेंक दिया।

पुलिस का कहना है कि बारिश के चलते नदी का प्रवाह तेज है, इसकी वजह से शव को ढूंढने में परेशानी हो रही है। पुलिस की एक टीम शव को ढूंढने में जुटी हुई है।

Previous articleगाय ने सांप को चूम लिया!आगे क्या हुआ खुद देख लीजये
Next articleपैन इंडिया फिल्म “रिची” का पलक मुच्छल द्वारा गाया गीत अतरंगी मुंबई में हुआ लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here