डा आर बी चौधरी एवं गजेश श्रीनिवासन
जालोर (राजस्थान): करूणा इंटरनेशनल द्वारा 28 व 29 दिसम्बर 2024 को तखतगढ़ के जालोर रोड स्थित प्रकाश फार्म हाउस में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड वितरण समारोह का समापन जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सिंह मालावत के मुख्य आतिथ्य के कर कमलो द्वारा भारत-वर्षीय आउटसडेन्डीग करूणा अवार्ड, भारत-वर्षीय एक्सलेंट अवार्ड केटेगरी अवार्ड दयावान अवार्ड आदि विभिन्न श्रेणियों में 140 अवार्ड वितरण कीये जिसमे एक ट्रोफी ,साइटेसन नकद चैक देते हुए समापन हुआ।
इस अवसर पर करूणा इन्टरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस.शांतिलाल जैन स्वागत भाषण द्वारा सभी का अभिनंदन कीया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम अधिवेशन के चैयरमैन एस पदमचन्द छाजेड़ ने इस अधिवेशन की आवश्यकता के बारे जानकरी दी । उपाध्यक्ष सुरेश कांकरिया , मनोज जी डागा , महासचिव सज्जनराज सुराणा करूणा इन्टरनेशनल की गतिविधी की जानकरी दी, सचिव प्रबोध जैन ने पी पी टी प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष रमेश चोरड़िया सहित पुरी कार्यकारिणी उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि पद से न्यायाधीश नरेंद्र सिंह जी मालावत के कर कमलों से विभिन्न श्रेणियों के अवार्ड वितरित किए गये। मेजबान विघालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर, केन्द्र प्रमुख मीठालाल जोशी सचिव मनोज जीनगर, करूणा मार्गदर्शक जितेन्द्र पुरी, करूणा रत्न केशवराज, प्रचारक भुपेश चारण, सौरभ वर्मा का बहुमान कुशल आयोजन के लिए अतिथियों ने किया। इस अधिवेशन के प्रथम दिन महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनील जी जैन द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर जी गर्ग द्वारा अधिवेशन का उद्घाटन किया। एवम श्री पर्बत सिंह जी ने विषेश करूणोदय उद्वबोधन दिया।
राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड वितरण समारोह में संगीत की स्वरलहरियों के साथ करूणोदय 2024 का संचालन पाली संभाग के राष्ट्रपति से सम्मानित मीठालाल जोशी ने किया । इस अवसर पर मुख्य उद्घोषक के रूप में श्री उम्मेद जोधपुर का सराहनीय सहयोग रहा। करूणा इंटरनेशनल चेन्नई केंद्र के अध्यक्ष सज्जन जैन, सचिव ज्ञानचंद कोठारी, महीला वींग अध्यक्षा नीर्मला छल्लाणी, उपाध्यक्ष पदमा जैन सहित अन्य केन्द्रो के 500 से अधिक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शीक्षक व विद्यार्थी सम्मिलित हुए। यह जानकारी चेयरमैन पदमचंद छाजेड़ ने दी।