केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नावघाट के पास 5 गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी व स्वाट टीम ने पांच शातिर गौ तस्करी के अभियुक्तों को तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली जाइलो कार, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन व नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि हम लोग नाथुपुर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उ.नि. रामजनम यादव अपने हमराहियों के साथ वहां आये। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आपके थाने पर जो गोवंश से लदी कन्टेनर पकड़ी गई थी। उसका मालिक एक काले रंग की जाइलो कार से अपने सहयोगियों के साथ केराकत बाजार की तरफ से सेवईनाला होते हुए सिरकोनी बाजार की तरफ जाने वाला है। स्वाट टीम में नियुक्त उ.नि. रमेश कुमार मय टीम के साथ जफराबाद बाजार पहुंचे।

तभी सूचना पर नावघाट पुल के पहले ही वाहनों को उचित आड़ में खड़ाकर घेराबंदी करके आने वाले वाहन का इंतजार करने लगे कि थोड़े देर बाद एक वाहन के नज़दीक आने पर पुलिस टार्च जलाकर देखने लगी उतने में वे लोग गाड़ी पीछे मोड़ने लगे। पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। कड़ी से पूछताछ करने पर सारा उन्होंने कबूल लिया। इस मौके पर कमलेश सैनी, विपुल राय, कौशल सिंह, राजेश सिंह, सौरभ मिश्रा, एजाज अहमद, संदीप सिंह, अजय कुमार, भानु प्रताप सिंह, आनंद सिंह, औरंगजेब खान रहे।

Previous articleगौ माता के नाम पर पाप करने वाली इस सरकार की रवानगी तय – पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन
Next articleअसम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गौ-विज्ञान पर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here