अमरीका से एक बेहद दुखद खबर आ रही है। यहां टेक्सास स्थित एक स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग (Firing in Texas School) से पूरे अमरीका में हड़कंप मच गया है और राष्ट्रपति के आदेश से 28 मई तक शोक मनाने के आदेश जारी हो गए है। बताया जा रहा है कि अमरीका में एक 18 वर्षीय हमलावर ने स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिसमें मरने वाले बच्चों की संख्या अब बढ़कर 18 और शिक्षकों की संख्या 3 (America Texas School Firing Many students killed) हो गई है। वहीं आरोपी भी पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई से नहीं बच सका और मारा गया। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने प्राथमिक स्कूल के अंदर हुई इस सनसनीखेज घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हमलावर की उम्र महज 18 साल थी।

रॉब एलिमेंट्री है प्राथमिक स्कूल का नाम
टेक्सास के जिस प्राथमिक स्कूल में फायरिंग की दिल दहला देने वाली वारदात हुई उसका नाम रॉब एलिमेंट्री स्कूल है। टेक्सास के गवर्नर ने इस बात की जानकारी दी है। हमलावर 18 साल का युवक था जिसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर स्कूल के 14 मासूम छात्रों और एक टीचर की जान ले ली। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मार गिराया गया।
स्कूल का ही पुराना छात्र है हमलावर
वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावर शख्स स्कूल का ही पुराना छात्र है। वारदात सैन एंटोनियो के 80 किमी (50 मील) पश्चिम में एक छोटे से इलाके उवाल्डे की है। हमलावर शख्स ने घटना से पहले अपनी गाड़ी स्कूल के बाहर ही छोड़ दी। फिर स्कूल में घुसने के साथ अपनी बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, उसके पास एक हैंडगन भी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने घटना पर शोक जताया है। साथ ही अधिकारियों को मामले में कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं।

टेक्सास में पहले भी हो चुकी है स्कूल में फायरिंग की वारदातें
अमरीका के स्कूल में फायरिंग का अकेला मामला नहीं है। इससे पहले दिसंबर 2012 में भी टेक्सास के एक स्कूल के अंदर गोलीबारी की ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था। जब सैंडी हुक स्कूल में फायरिंग की गई थी, जिसमें 26 लोगों को जान चली गई थी। अब टेक्सास में स्कूल के अंदर फायरिंग का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। इस दुखद घटना को लेकर गवर्नर ने बताया कि स्कूल में ऐसी वारदात कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। आखिर हमलावर कैसे गन के साथ स्कूल में पहुंचा?
पहले भी अमरीका के स्कूल में होती रही हैं ऐसी Shooting की वारदातें
इससे 23 साल पहले 20 अप्रैल, 1999 को भी अमरीका के इतिहास में स्कूल में गोलीबारी की दर्दनाक घटना हुई थी। जब हाईस्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र अपने साथ राइफलें, पिस्तौलें और विस्फोटक लेकर स्कूल में दाखिल हुए थे और अंधाधुंध गोलियां चलाकर अपने 12 सहपाठियों की जान ले ली थी। इस दौरान 21 लोग घायल भी हुए थे।

Previous articleभोजपुरी फिल्म ‘हर हर गंगे’ की शूटिंग वाराणसी में जारी
Next articleघरवापसी और मंदिरों के पुनर्निर्माण को राजकीय दायित्व बतानेवाले शिवाजी का ‘हिंदवी -साम्राज्य’ आज भी राज-काज का आदर्श है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here