छत्तीसगढ़ – ( प्रतिनिधि ) बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक एक सकरी स्थित गोकने नाला में मृत मवेशियों के शव को बहाया जा रहा है। बदबू से आसपास के लोगों व गौसेवकों ने इसका विरोध करते हुए जोन कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। मवेशियों के अंतिम संस्कार करने के लिए उचित व्यवस्था कराने की भी मांग की गई है। इस दौरान इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो सामने आया है। इसमें मवेशी का शव नाले में बहते हुए दिख रहा है।

सकरी क्षेत्र में घुरू अमेरी में गोकुल धाम स्थित है। यहां बड़ी संख्या में मवेशियों का पालन पोषण होता है। बीते कुछ दिनों से सकरी स्थित गोकने नाला में किसी अज्ञात लोगों द्वारा मरे हुए मवेशियों के शव को गोखने नाला में बहा दिया जा रहा है। मवेशी की मौत के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है। इस पर गौ सेवकों ने निगम के जिम्मेदार अफसरों के पास जाकर विरोध करते हुए मुक्तिधाम की व्यवस्था करने की मांग की है।

जोन क्रमांक 1 के अफसरों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो को जब्त की है। गौ सेवकों ने मवेशी के शव को नाला में बहाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाने की मांग की है। गौसेवकों ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी अशोक नगर में मृत मवेशियों को खुले में छोड़ दिया गया था। उस समय भी स्थानीय लोगों ने निगम में शिकायत शिकायत की थी, लेकिन किसी के उस समय भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

Previous articleअभिनेता अदिवि शेष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेजर’
Next articleवैदिक प्लास्टर (Vedic Plaster)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here