झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार ED के अधिकारियों के कई सवालों का पूजा सिंघल जवाब नहीं दे पाईं। इससे पहले इस मामले में उनके पति अभिषेक झा के सीएन सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है।
आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस पूजा सिंघल को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “काले धन की मैया पूजा सिंघल IAS, झारखंड में मुख्यमंत्री जी ने इन्हें माइनिंग व उद्योग विभाग लूटने के लिए दिया था को ED ने आज रॉंची में गिरफ़्तार कर लिया, सूचना अनुसार इन्होंने पैसे के खेल में राजनेता के भूमिका का भी खुलासा किया है।”
IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद @nishikant_dubey ने कहा- 'बिना किसी कानून का पालन किए मुख्यमंत्री जी को उन्हें सस्पेंड करना चाहिए था'@Ankit_Tyagi01 #Jharkhand #PujaSinghal pic.twitter.com/FiJsm7LW86
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 11, 2022
बता दें ये मामला कई साल पुराना है, झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था। इसी मामले में कुछ दिन पहले ही ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी। ED ने आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीएम सुमन कुमार से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे। रांची में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के ठिकाने पर रेड के दौरान करोड़ों रुपए का काला कैश बरामद हुआ। इस रेड के दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपए बरामद किए गए। इसमें से 17 करोड़ पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास से बरामद किए गए, और बाकी रुपए एक कंपनी से मिले थे।
दो दिन तक चली छापेमारी में 300 करोड़ रुपए के दस्तावेज भी जब्त किए गए। इसके बाद जांच एजेंसी ने पूछताछ का सिलसिला शुरू किया। पहले सीए सुमन कुमार से पूछताछ की गई। इसके बाद पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ हुई। दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी सवाल-जवाब किए गए। सूत्रों के मुताबिक, पूजा सिंघल के पति को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पूजा से पहले उनकी सीए सुमन कुमार के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई हो चुकी है। वे पांच दिन की ईडी रिमांड पर जा चुकी हैं। कल उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।
काले धन की मैया पूजा सिंघल IAS ,झारखंड में मुख्यमंत्री जी ने इन्हें माइनिंग व उद्योग विभाग लूटने के लिए दिया था को ED ने आज रॉंची में गिरफ़्तार कर लिया, सूचना अनुसार इन्होंने पैसे के खेल में राजनेता के भूमिका का भी खुलासा किया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2022
Also Read