हरिद्वार। कार में गाय कर ले जा रहे एक गौ तस्कर को पथरी थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बहादराबाद रोड पर एक सेंट्रो कार में गाय तस्करी करने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार और तेज कर दी। इब्राहिमपुर गांव में जाकर कार एक घेर में रुक गई। पुलिसकर्मी ने गाड़ी का पीछा करते हुए इब्राहिमपुर में गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी से एक व्यक्ति भाग निकला। जबकि दूसरे को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर एक गाय बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम नवाब निवासी इब्राहिमपुर पथरी बताया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गाय को कटान के लिए बेचा जाना था।।मुकदमा दर्ज कर आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Previous articleनशा न सिर्फ व्यक्ति…अपितु परिवार व सम्पूर्ण सामाजिक परिवेश को भी क्षति पहुंचाता है—
Next articleगौ हत्या बंद करवाने के बाद ही करेंगे राम मंदिर में दर्शन: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here