सुल्तानपुर: गौपालकों के लिए सरकार द्वारा खुशखबरी आई है. प्रगतिशील पशुपालक योजना के तहत अब सरकार गौपालकों को 10 हजार रुपए इनाम देने जा रही है. तो आईए जानते हैं कि इसके लिए कौन से लोग पात्र हैं और उनके द्वारा कहां और कैसे आवेदन किया जाएगा. इसके साथ यह भी जानेंगे कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे.
इस प्रजाति की गायों पर मिलेगा लाभ
प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत उन किसानों को लाभ मिलेगा जो डेयरी चलाते हैं अथवा उन्नत नस्ल एवं उच्च उत्पादकता वाली देसी गायों को पालें हैं. इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा 10 से 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इससे सुल्तानपुर जिले के पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
क्या होनी चाहिए पात्रता
नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही है प्रगतिशील पशुपालक योजना में वे लोग पात्र हैं, जिनके पास अच्छे उत्पादकता वाली देसी गाय हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि वह लोग जिनके पास देसी गाय हैं और 24 घंटे में 10 से 12 लीटर दूध देती हैं, उनको इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाएगी. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके लिए गाय की फोटो, आधार कार्ड और चार बार दुहान की फोटो लगेगी. 15 सितंबर से आवेदन लिए जा रहे हैं और 15 नवंबर तक लिए जाएंगे. अगर कोई पशुपालक इस योजना का लाभ लेना चाहता है, तो वह निर्धारित मानदडों के तहत अपने नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र पर डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन कर सकता है.