हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राज मार्ग पर देर रात गांव जिमिसपुर के निकट मरे हुए गौ वंश की वजह से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. विभिन्न वाहनों के 11यात्री घायल हो गए. पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
दिवाली त्योहार के बाद सभी को अपने काम, ड्यूटी एवं अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दी है. जिसके चलते बीती रात सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव जिमिसपुर के निकट एक ट्रक ने सड़क पर एक गौवंश को टक्कर मार दी थी. गौवंश सड़क पर पड़ा था. इस गौवंश से हरदोई से परिवार को ला रहा ऑटो और थ्री व्हीलर टकरा गया. वहीं उसके पीछे से आ रही हुंडई की एक कार और इको कार भी आपस में टकरा गई.
हादसे में हुंडई कार सवार एक महिला सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. प्राथमिक उपचार देने के बाद 6 से 7 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
फर्रुखाबाद से नोएडा जा रहे हैं शिव प्रताप सिंह ने बताया, कि गाय बीच में मरी पड़ी थी. टेंपो का एक्सीडेंट हुआ था. जब उन्होंने गाड़ी साइड में रोकी वह और जीजा कार से बाहर निकाल कर आए. मां को निकालने को ही दे तभी पीछे से ही ईको वाले ने टक्कर मार दी. इस हादसे में उनकी मां की मौत हो गई.
सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया, कि इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है. जबकि 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 6 से 7 लोगों को अलीगढ़ और एटा रेफर किया गया है.
Previous articleगौपालकों के लिए सरकार10 हजार रुपए इनाम देने जा रही है
Next articleGopashtami 2024-क्यों करते है गायों की पूजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here