सूरत. दान पर्व मकर संक्रांति के उपलक्ष में श्रीसोमोलाई हनुमान गौशाला सेवार्थ मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन शनिवार को श्री गौ सेवा समिति की ओर से किया गया। महोत्सव के दौरान समिति ने शहर में आठ स्थलों पर गौ ग्रास संग्रह स्टॉल लगाए। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौ ग्रास के निमित्त सहयोग निधि समर्पित की।

महोत्सव के संयोजक कैलाश अग्रवाल ने बताया कि कामरेज में धोरणपारड़ी में श्री गौ सेवा समिति संचालित श्री सोमालाई हनुमान गौशाला के सहायतार्थ मकर संक्रांति महोत्सव शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर शहर में भटार रोड पर उमा भवन के पास, घोड़दौडऱोड पर श्रीराम मंदिर, राम चौक, सिटीलाइट में अणुव्रत द्वार के पास हनुमान मंदिर, वेसू में श्रीश्याम मंदिर व श्रीसिद्धिविनायक मंदिर, अलथान में आशीर्वाद एन्क्लेव, न्यू सिटीलाइट में श्रीमेंहदीपुर बालाजी मंदिर के पास, परवत पाटिया में शिव मंदिर के पास, ऋषिविहार सोसायटी, कुंभारिया गांव में नेचरवेली सोसायटी, गोडादरा में शिवपार्क सोसायटी में गौ ग्रास संग्रह स्टॉल लगाए गए। महोत्सव के दौरान सभी स्टॉल पर गौभक्तों ने गाय का पूजन किया और हरी घास खिलाई। इसके अलावा गौ सेवार्थ खुले हाथों से सहयोग राशि का दान भी किया

Previous articleगुरुग्राम में बजरंग दल की टीम पर गौ तस्करों ने किया हमला
Next articleगौ माता की सेवा के संकल्प से सभी मनोरथ पूर्ण-साध्वी कपिलादीदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here