Home Religion झायनोव्हा शाल्बी अस्पताल द्वारा मुंबई में 8000 लीटर सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण

झायनोव्हा शाल्बी अस्पताल द्वारा मुंबई में 8000 लीटर सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण

454
0

मुंबई: हम कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं, भले ही कोरोना का कहर थम गया हो. हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है, लेकिन हम अभी तक कोरोना महामारी पर पूरी तरह से विजय नहीं पा सके हैं।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए नियमित रूप से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी नैतीक जीमेदारी को निभाते हुये घाटकोपर स्थित झायनोव्हा शाल्बी हॉस्पिटल ने मुंबई नगर निगम (एन वार्ड) के सफाईकर्मियों, फीनिक्स मॉल और घाटकोपर पूर्व और पश्चिम निवासी संघों के साथ-साथ नेवल डॉकयार्ड में कर्मचारियों को मुफ्त 8 हजार लिटर हैंड सैनिटाइज़र वितरित किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए ज़्यानोवा शाल्बी हॉस्पिटल के हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग आशीष शर्मा ने कहा, ‘निजी और सरकारी प्रतिष्ठान कोरोना की तीसरी लहर पर काम करने के लिए एक साथ आए हैं। जरूरत पड़ने पर हम और सैनिटाइजर मुहैया कराएंगे।’

Previous articleऔषधि उपयोग सीमित करने के लिये देसी गाय का दूध,घी ही विकल्प
Next articleडॉ कृष्णा चौहान द्वारा तीसरे बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2022 का शानदार आयोजन सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here