चमोली: उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेशभर में 70 नए गौ सदन बनाने जा रही है. पोखरी में एक गौ सदन बनकर तैयार हो गया है. इस बात की जानकारी पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी. पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया चमोली जिले को 17 नए चिकित्सक और एंबुलेंस दी गई हैं, ताकि यहां पर पशुपालन का काम अच्छे से चले. उन्होंने कहा शीघ्र ही पोखरी में पशु चिकित्सालय भवन की मरम्मत कराने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बुधवार को पोखरी में आयोजित हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. उन्होंने कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. कैबिनेट मंत्री ने कहा मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के जीवंत प्रतीक हैं. हम सबको उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर भव्य रूप से आगे बढ़ाना है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा नशा आज उत्तराखंड की सबसे गंभीर समस्या बन गई है. हमारा युवा नशे का शिकार हो रहा है. उन्होंने कहा उत्तराखंड एक देवभूमि है, साथ ही यह वीरभूमि भी है. कैबिनेट मंत्री ने कहा नशा आज उत्तराखंड की सबसे गंभीर समस्या बन गई है. हमारा युवा नशे का शिकार हो रहा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक उत्तराखंड से नशे को खत्म करने का प्रण लिया है. उन्होंने कहा कि इसमें उत्तराखंड के जन जन का सहयोग आवश्यक है.

Previous articleजूते के डिब्बों के बीच मारुति वैन में छिपाकर लाया गया था गौ मांस पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा
Next articleगोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के सिक्योरिटी सॉल्यूशंस बिजनेस ने आईएफएसईसी इंडिया 2024 में प्रदर्शित किए सिक्योरिटी संबंधी इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here