इंदौर। सड़कों पर नजर आने लगे आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है। बाड़े तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी गई, जिस पर बजरंगी तिलमिला गए हैं। चेतावनी दी है कि जो दूध का व्यवसाय कर रहा है और सड़क पर गाय छोड़ रहा है, उस पर तोडफ़ोड़ करें, हमें आपत्ति नहीं पर घर में गाय पालकर सेवा करने वालों पर कार्रवाई की तो हम सड़क पर उतर आएंगे।
कल नगर निगम ने ह्मित नगर और कंडिलपुरा पर दो बाड़ों को तोडऩे की कार्रवाई की। इसके अलावा नगर निगम आयुत प्रतिभा पाल ने कोंदवाड़ा सहित अन्य अधीनस्थों को बोल दिया है कि शहर में फिर से पशुओं के बाड़े तैयार हो रहे हैं। सड़कों पर आवारा पशु नजर आ रहे हैं। जांच कर सूची बनाएं और कार्रवाई करें। उसके बाद में निगम का अमला फिर से सक्रिय हो गया और जांच कर रहा है।
ऐसे घरों में भी पहुंच गया है, जहां पर हिंदू मान्यताओं के हिसाब से गाय की सेवा करने के लिए उसे पाला गया। उनको भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। ये बात बजरंगियों तक पहुंची। इस पर बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा व राजेश ङ्क्षबजवे ने निगम को चेतावनी दी है और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से आग्रह किया है कि वे निगम कर्मचारियों पर अंकुश लगाएं, जो निगम की छवि भी खराब कर रहे हैं। दल गौ सेवकों के समर्थन में खड़ा रहेगा। गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ रक्षा के मामले में खुलकर सामने आ चुके है। उस दौरान विवाद की स्थिति बन गई थी।