पिनगवां पुलिस की रेड से गौ-तस्करों में हड़कंप, दो गिरफ्तार, 3 गौवंश छुड़ाए, 50 किलो मांस बरामद

नूंह/मेवात. पिनगवां थाना क्षेत्र के रिठट गांव में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गौ रक्षा दल के सदस्यों की सूचना पर दबिश देकर 3 गोवंश और तकरीबन 50 किलो गोमांस के अलावा दो बाइक बरामद की हैं. इस कार्रवाई में इनामुल हक व फरमान नाम के दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है. पिनगवां पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद 5 लोगों के खिलाफ सीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है.
पिनगवां थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस व गौ रक्षा दल के सदस्यों ने मिलकर रिठट गांव में छापेमारी की थी. सुबह करीब 4- 5 बजे की गई इस छापेमारी में जफरू के मकान से तीन जिंदा गाय व करीब 50 किलो गोमांस बरामद करने के अलावा दो बाइक भी वहां से पुलिस ने कब्जे में ली हैं. उन्होंने बताया कि इनामुल हक तथा फरमान नाम के व्यक्ति को दबोच लिया गया है. बाकी तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए हैं.
गौरक्षा दल की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ
उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है. बाकि बचे आरोपियों को भी पुलिस जल्द ही दबोच लेगी. खबर मिल रही है कि गौ रक्षा दल के सदस्यों की सूचना के बाद पुलिस ने तकरीबन 8 – 9 गाड़ियों के साथ सुबह करीब 4 – 5 बजे रिठट गांव में सूचना के आधार पर दबिश दी. जिसके चलते यह कामयाबी हाथ लगी.
गौ हत्या को रोकने पुलिस एक्टिव
एसएचओ ने बताया है कि क्षेत्र में गौ हत्या को रोकने के लिए समय -समय पर लोगों से बैठक कर बातचीत की जाती है. क्षेत्र में गौ हत्या को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Previous articleकवि लेखक अनुवादक डॉ गुलाब चंद पटेल जी का हिंदी काव्य संग्रह “आषाढ़ के बादल “पब्लिश हुआ
Next articleसंवाद लेखक गोपाल राम की 150वीं फिल्म है ‘कार्तिकेय 2’, फिल्म हो गई ब्लॉकबस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here