मीरजापुर : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला 2022-23 के तहत खरीफ सत्र में मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण बुधवार को एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुआ। प्रशिक्षण में गौ आधारित प्राकृतिक खेती, पराली प्रबंधन, खरीफ फसल प्रबंधन एवं किसानों की आय वृद्धि के उपाय पर प्रशिक्षित किया गया।
उप कृषि निदेशक डा. अशोक उपाध्याय ने बताया कि पाठशाला का प्रथम चरण 30 से 31 अगस्त तथा द्वितीय चरण पांच से छह सितंबर तक होगा। प्रथम एवं द्वितीय माड्यूल में ग्राम के प्राथमिक विद्यालय अथवा पंचायत भवन में जनपद के 70-70 किसान पाठशालाओं में प्रशिक्षण देने के लिए ड्यूटी आवंटित की गई है। किसानों को सम-सामयिक, तकनीकी ज्ञान (मृदा स्वास्थ्य, उर्वरक एवं जल प्रबन्धन, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट, पराली प्रबन्धन, कीट रोग प्रबंधन, विभिन्न योजना तहत किसानों को देय सुविधा, कृषक उत्पादक संगठन, जैविक व प्राकृतिक खेती, मूल्य संवर्धन व मूल्य संवर्धन) के बारे में प्रशिक्षित करेंगे।
किसान अपनी आय को दोगुनी कर सके और अच्छे गुणवत्ता का खाद्यान्न उत्पादित कर सके। इसमें राज्यमंत्री कृषि बलदेव सिंह औलख, अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह रहे। जनपद स्तर पर एनआइसी मीरजापुर से संयुक्त कृषि निदेशक एके सिंह, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला महेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, पशु चिकित्साधिकारी सदर डा. ओम प्रकाश सोनकर आदि रहे।
Previous article818 करोड़ रुपये लागत वाली भू मानचित्रण परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई
Next articleॐ देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते.देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगत:।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here