जांजगीर-चांपा। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर क्रमांक एचआर ६७ ए ०४१ जिसमें मवेशियां ठूंस ठूंसकर भरी है। उसे हरियाणा की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल उक्त कंटेनर को घेराबंदी कर डायल 112 की टीम ने फोरलेन के अर्जुनी करुमहु की पास पकड़ा। टोल प्लाजा के पहले ड्राइवर खलासी मुलमुला थाना अंतर्गत ड्राइवर व कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीम ने सभी मवेशियों को अपने कब्जे में लिया। कंटेनर का चालक भागना चाह रहा था। लेकिन डायल 112 की टीम के आरक्षक अजय भानु व चालक विंदा संडे कंटेनर को रोकना चाहा लेकिन नहीं रुका तब उसे पत्थर मारने की कोशिश की तो कंटेनर जाके रुका और कंटेनर ट्रक ड्राइवर व हेल्पर फरार हो गए। कंटेनर को खोलकर देखे तो उसमें 70-80 मवेशी भरे हुए थे। कुछ पहले सी ही बेहोशी की हालत में नीचे बैठे हुए थे। थानेदार मुलमला के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध खरीद की धारा लगी है। गाड़ी को राज सात कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पामगढ़ डोंगाकोहारौद के सभी मवेशी को गौ रक्षा केंद्र में भेजा गया। मुलमुला पुलिस कंटेनर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया गया है। कंटेनर में छह दर्जन मवेशियों को भरकर बाहर ले जा रहे वाहन को मुलमुला पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इनमें पांच-छह मवेशियों की मौत भी हो गई। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास के निर्देशन में मुलमुला पुलिस वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
मवेशियों से भरा कंटेनर जब्त, आधा दर्जन मवेशियों के मरने की भी आशंका
कंटेनर में छह दर्जन मवेशियों को भरकर बाहर ले जा रहे वाहन को मुलमुला पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इनमें पांच-छह मवेशियों की मौत भी हो गई। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास के निर्देशन में मुलमुला पुलिस वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। फिलहाल मवेशियों को डोंगाकोहरौद स्थित गौर रक्षा केंद्र में सुराक्षार्थ रखा गया है।