Home Gau Samachar विद्या सागर गौ-रक्षा समिति अध्यक्ष के विरूद्ध मंत्री से की शिकायत

विद्या सागर गौ-रक्षा समिति अध्यक्ष के विरूद्ध मंत्री से की शिकायत

विद्या सागर गौ-रक्षा समिति अध्यक्ष के विरूद्ध मंत्री से की शिकायत

196
0

पन्ना। विद्या सागर गौ-रक्षा समिति पवई के अध्यक्ष के विरूद्ध समिति के नियमों का पालन न करने एवं तानाशाही रवैया अपनाये जाने को लेकर समित की पूर्व अध्यक्ष संतोष जैन द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह को एक लिखित पत्र में शिकायत की गई है। शिकायकर्ता ने पत्र में उल्लेख किया है कि समिति की स्थापना के समय पदाधिकारियों के संबंध निर्वाचन संबंधी समिति का सर्वसम्मति से निर्माण किया गया जिसका अध्यक्ष द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। सक्रिय सदस्य बिना बैठक बुलाये बिना सूचना के निकाल दिये जाते है तथा मनमाने तरीके से नाम लिख लिये जाते हेै।

समिति के सचिव की नियुक्ति बिना बैठक की गई और घर जाकर लोगों के हस्ताक्षर करवा लिये गये है। शिकायतकार्ता का आरोप है कि इनके द्वारा विगत पशु आहार भी चोरी छुपे विक्रय किया गया। समिति के अध्यक्ष का कार्यकाल नियम विरूद्ध १५ वर्ष हो चुका है तब से अभी तक सार्वजनिक बैठक नहीं बुलाई गई है। शिकायतकर्ता द्वारा सदस्यों को जानकारी नहीं देने समिति अध्यक्ष द्वारा अकेले निर्णय लेने तथा समिति के व्यय एवं कार्याे में पारदर्शिता नहीं रखने का आरोप लगाया है साथ ही साथ पशुओं की संख्या कम गौ सदन में गलत दर्ज करवाई जाती है। शिकायतकर्ता द्वारा मांग की गई है कि समिति के संविधान के अनुसार समिति अध्यक्ष का कार्यकाल ०५ वर्ष का है और वर्तमान अध्यक्ष १५ वर्ष से लगातार समिति के अध्यक्ष बने हुए है तथा मनमानी एवं नियमों के विरूद्ध कार्य कर रहे है जिसकी जांच करवाई जाये साथ ही पारदर्शी तरीके से शीघ्र निर्वाचन अध्यक्ष की मांग की जाये।

Previous articleसूरत – गौ माता के पंचगव्य का सेवन करने वाला सच्चा गोव्रती-साध्वी कपिलादीदी
Next articleबिग बॉस 16 में मिस नेपाल मनीषा आचार्या की हो सकती है wild Card एन्ट्री !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here