मथुरा,  । खेतों में पड़ी पराली प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। लाख प्रयास के बाद भी किसान मौका मिलते ही पराली को जला देते हैं। इसके कारण वातावरण में प्रदूषण तो होता है साथ ही खेत की उर्वरक क्षमता भी कम हो जाती है। पराली की समस्या से निपटने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विशेष प्रयास शुरू किया है। इसके तहत पराली को गौशाला पहुंचाने वालों को गौ मित्र कहा जाएगा, साथ ही जो सबसे ज्यादा पराली को गौशाला भेजेगा उसे प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी सम्मानित करेंगे .

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि जनपद में 35 अस्थाई सरकारी गौशाला ग्रामीण क्षेत्र में तथा 12 सरकारी गौशाला नगरीय क्षेत्र में संचालित हैं। सर्वाधिक पराली गौशालाओं में पहुंचाने वाले प्रधान, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा किसान सहायक को प्रति शनिवार को सम्मानित किया जाएगा। इस सराहनीय प्रयास के पहले शनिवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में तीन ग्राम पंचायतों को सम्मानित कर जिलाधिकारी ने इसकी शुरुआत कर दी।

Previous articleपुण्य फल की प्राप्ति के लिए प्रतिदिन करें गौ-दर्शन
Next articleलव जिहाद : गौ मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन कराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here