मध्य प्रदेश में प्रस्तावित समस्त यात्राओं,कार्यक्रमों एवं जन -सभाओं को स्थगित कर आज देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लौटेंगे देहरादून.

15 नवंबर 2023,बुद्धवार इंदौर /देहरादून
संजय बलोदी प्रखर
मीडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश

 

विदित हो 12 नवंबर को उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में हुए भू धसांव की घटना के पश्चात निरंतर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है…जिसका मुख्यमंत्री धामी निरंतर अपडेट ले रहे हैँ.. !

हालांकि मुख्यमंत्री की मध्य प्रदेश में कई जनसभाएं और यात्राएं प्रस्तावित थी !किंतु इन सभी कार्यक्रमों को मध्य में ही स्थगित कर टनल में धसावं व श्रमिकों के फसें होने की स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने शीघ्र अपने गृह प्रदेश लौटने का निर्णय लिया.. !

मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई केंद्रीय एजेंसियों की टीम की हौसला अफजाई कर यथाशीघ्र टनल में फंसे श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू की कही बात।

केंद्रीय एजेंसियों को प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता एवं हर संभव मदद हेतु शासन एवं प्रशासन को वैसे तो पूर्व में ही दिए जा चुके हैं समुचित दिशा निर्देश।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए फंसे हुए श्रमिकों के परिजनों से निरंतर संपर्क कर एवं संचार हेतु प्रशासन द्वारा जारी किए गए दूरभाष नंबर एवं अन्य संपर्क सूत्र. !

घटनास्थल पर श्रमिकों के परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ घटना की कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों के लिए समुचित व्यवस्था बनाने एवं सहयोग करने के जिला प्रशासन को दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचे.. तथा किसी भी समस्या के निराकरण के लिए शासन प्रशासन की यथासंभव सहायता करें साथ ही हमें शांति व्यवस्था बना कर रखनी चाहिए ! जिस कारण घटनास्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व उन्माद न फैले जिससे रेस्क्यू कार्रवाई निर्बाध व शीघ्रताशीघ्र पूर्ण हो सके.. !

Previous articleहैकर ने बिजनेसमैन डॉ. निकेश जैन मधानी के पिता ताराचंद जी मधानी के खाते से उड़ाया लाखों रुपये
Next articleकेंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने तीसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया
संजय बलोदी प्रखर ( मिडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश एवं पीआरओ पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here