कोलकाता, 5 अगस्त । केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य के गौ तस्करी मामले में बीरभूम जिले के विवादित नेता अणुव्रत मंडल को नोटिस भेजा गया है। उन्हें आगामी सोमवार को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस स्थित सीबीआई दफ्तर में सुबह 11 बजे हाजिर होने को कहा गया है।

शुक्रवार को सीबीआई क नोटिस को लेकर अणुव्रत मंडल ने बताया कि अभी सोमवार आने में देर है, मैं जाऊंगा या नहीं जाऊंगा वक्त के साथ पता चल जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही उनके करीबी नेता करीम खान के नानूर स्थित घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। इसके अलावा उन्हीं के करीबी कारोबारी जियाउल हक और ठूलों मंडल के तीन घरों में भी तलाशी अभियान चलाया गया था। पेट्रोल पंप पर भी सीबीआई अधिकारियों ने जांच पड़ताल की थी। उनके बॉडीगार्ड सहगल हुसैन सीबीआई हिरासत में है, जिसके पास से 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है। बंगाल पुलिस का एक साधारण कॉन्स्टेबल होने के बावजूद बॉडीगार्ड होने के नाते कई कंपनियों और बेनामी संपत्तियों का मालिक होने पर उससे लगातार पूछताछ हुई है। कोयला और मवेशी तस्करी के मामले में अणुव्रत मंडल की कथित संलिप्तता को लेकर सोमवार को उनसे पूछताछ की जाएगी।

Previous articleताइवान पर तनाव, अमेरिका का चाव, भारत के भाव
Next articleमध्य प्रदेश में 26 ह़जार किसानों को गौ पालन के लिए 28 करोड़ मिलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here