मोतिहारी, 8 जून । रामगढ़वा पुलिस ने थाना क्षेत्र के आमोदेई गांव में छापेमारी कर 15 किलो गौ मांस के साथ इसके कारोबारी जाहिद मंसूरी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आमोदेई गांव के वार्ड पांच में जाहिद मंसूरी अपने दो अन्य भाइयों के साथ गाय का वध कर गौ मांस की बिक्री चोरी छुपे करता है। इसकी इस गतिविधि से गांव में है संप्रदायिक सद्भाव पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। कई लोगों के द्वारा थाना को लगतार सूचना दी जा रही थी।

उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने गांव के वर्तमान व पूर्व मुखिया, पैक्स अध्यक्ष सहित कई कई गणमान्य लोगों से इस मामले की जानकारी ली और सामाजिक स्तर से इस पर रोक लगाने की बात कही थी लेकिन इसका प्रभाव नहीं पड़ा। बाद में पुलिस ने इस को गिरफ्तार करने के लिए सूचना तंत्र को विकसित कर ऐन वक्त पर थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान यह एक गाय को काटकर आधे से ज्यादा मांस को बेंच चुका था। लगभग 15 किलो मांस वहां बेचने के लिए रखा गया था। जिसको पुलिस ने बरामद किया है। जिसको कसाई खाना में काटने के लिए दो अन्य गाय को भी रखा गया था। दोनों गायों को पुलिस ने चंपापुर अवस्थित मवेशी फाटक में जमा करा दिया है। गौ मांस कारोबार में लगे जाहिद मंसूरी के साथ उसके भाइयों जावेद मंसूरी और तबरेज मंसूरी पुलिस को देखते ही भागने लगे। इन लोगों का पुलिस ने पीछा कर जाहिद मंसूरी को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे।

थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि तीनों के ऊपर रामगढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही बरामद मांस को स्थानीय लोगों की उपस्थिति में जमीन में गाड़ दिया गया। कानूनी प्रक्रिया के लिए इसके सैंपल को थाना में लाया गया है। जिसको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

 

Previous articleसौतेले पिता ने किया दुष्‍कर्म
Next articleगोवंश भरकर ले जा रहे वाहन को पकड़ने के लिए नाकाबंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here