Home Entertainment 24 फरवरी को रिलीज होगी अदाकारा हुमा कुरैशी की फिल्म ‘वलीमई’ 

24 फरवरी को रिलीज होगी अदाकारा हुमा कुरैशी की 
फिल्म ‘वलीमई’ 

421
0

बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा हुमा कुरैशी की फिल्म ‘वलीमई’ 24 फरवरी को रिलीज होगी। फिलवक्त हुमा कुरैशी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई इन शहरों के चक्कर लगा रही है।
‘वलीमई’ के रिलीज़ के दिन चेन्नई में आयोजित किए गए मॉर्निंग फैन शो में हुमा कुरैशी उपस्थित रहेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘वलीमई’ की एडवांस बुकिंग पूरे देश में शुरू हो गई है। साउथ सुपरस्टार अजित कुमार और हुमा कुरैशी अभिनीत फिल्म ‘वलीमई’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है बल्कि एक फैमिली एंटरटेनर है जो सामाजिक मुद्दों पर भी बात करती है। इस फिल्म में पहली बार हुमा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही है, साथ ही पहली बार एक्शन करती भी नजर आएंगी। इस फिल्म के ट्रेलर जारी किए जाने के बाद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने पर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ में बड़े पैमाने पर रिलीज करने का फैसला किया हैै।

इस फिल्म में कार्तिकेय गुम्माकोंडा विलेन के रोल में नजर आएंगे। अदाकारा हुमा कुरैशी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से टकराने वाली है। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Previous articleडॉ गुलाब चंद पटेल को स्वामी दयानन्द सरस्वती पुरस्कार आचार्य अकादमी चुलियाणा द्वारा घोषित किया गया
Next articleआतंकी कार्रवाइयों में लिप्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो भाजपा मुंबई अध्यक्ष व विधायक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here