Image Source : PTI
Image Source : PTI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अबू असीम आजमी ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को चुनौती दी है। वोट जिहाद और मस्जिद के लाउड स्पीकर मूड्डे पर राज ठाकरे को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राज इतना ही चैलेंज दे रहे हैं, हिम्मत है तो पुलिस को हटाओ और हमारे मस्जिद में घुसकर लाउड स्पीकर हटाकर दिखाओ फिर देखो मरता क्या नहीं करता।

वोट जिहाद पॉलिटिक्स पर उन्होंने कहा कि 2014 से पहले किसी लड़की का बुर्का उतारने की कोशिश हो रही थी क्या? नहीं। बैल के नाम पर मुस्लिमों पर अत्याचार नहीं हो रहे थे, मॉब्लिंचिंग नहीं होती थी। गरीब मुसलमान को मारा पीटा नहीं जाता था। जय श्रीराम बोलने के लिए मुसलमानों को मजबूर नहीं किया जाता था। उलेमा नहीं बल्कि देश के जितने लोग जो डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को मानते हैं, ये सब के सब इनके (महायुती) खिलाफ काम करने वाले हैं। यह लोगों को अब मूर्ख नहीं बना सकते।

एमवीए मुस्लिम लीग नहीं

एमवीए को वोट देने के फतवे पर उन्होंने कहा कि एमवीए कोई  मुस्लिम लीग नहीं है, ये कोई मुसलमानों की पार्टी नहीं है। एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार साहब हैं, उद्धव जी हैं। देश के लोग हैं जो भारतवंश के ही रहने वाले हैं, उनको सपोर्ट दिया जा रहा है तो क्या गलत है? ये कोई मुसलमानों की पार्टी नहीं है, जिन लोगों ने हम पर जुल्म ज्यादती की वह हमसे वोट की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं? जिहाद नाम का कितना गलत इस्तेमाल करोगे आप? प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जैसे ऊंचे पद पर बैठे लोग अगर इस तरह की ऐसी ओछी राजनीति करेंगे तो ये गलत है। हर आदमी का अपना अपना वोट बैंक होता है उसे मत मांगने का अधिकार है इसलिए महायुति वालों को परेशान नहीं होना चाहिए।

राज ठाकरे को दिया चैलेंज

राज ठाकरे के फतवे और लाउडस्पीकर वाले बयान पर अबू आजमी ने कहा कि जिंदगी में राज ठाकरे की सरकार महाराष्ट्र में नहीं आएगी। ऐसे लुच्ची बात करने वालों की सरकार इस देश में आ नहीं सकती, यह देश सेकुलर है। कोई माई का लाल इस तरह से कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता। मस्जिद में घुस लाउडस्पीकर नहीं हटा सकता। चैलेंज है तो पुलिस को हटा दो मानखुर्द शिवाजीनगर आ जाओ कोई माई का लाल मस्जिद में घुसकर लाउडस्पीकर उतार दे तो उसको हम दिखा देंगे। हमने कभी ने कहा कि हम मंदिर में घुसकर लाउडस्पीकर उतारेंगे ये फालतू बातें ना करें। याद रखना मरता क्या नहीं करता।

योगी-मोदी पर साधा निशाना 

योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर कहा कि जुड़ेंगे तो मजबूत होंगे। जुड़ेंगे तो नेक होंगे। जुड़ेंगे तो भारतवर्ष को मजबूत करेंगे। यह अलगाववादी लोगों को जल्दी से कुर्सी से हटाना है। मोदी, अमित शाह की रैली को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग मुसलमानों के पीछे पड़ गए हैं। इनके पास डेवलपमेंट का कोई मुद्दा नहीं है। छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिह्नों पर चलने वाली तो एमवीए सरकारे हैं। ये लोग तो शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं और मूर्ति टूट जाती है।

वक्फ की जमीन पर सरकार ने कब्जा किया

अबू आजमी ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि एमवीए सरकार आई तो कर्नाटक की तरह किसानों की जमीन वक्फ को दे देंगे। आज तक कोई सरकार भारत वर्ष में आजादी के बाद पैदा नहीं हुई, जो किसानों की जमीनें वक्फ को दे। यह सब फालतू बाते हैं। इतने बड़े ओहदे पर बैठे इंसान दिशा भूल कर रहे हैं। वक्फ बोर्ड की जमीन यही है जो हमारे बुजुर्गों ने यतीम खानों के लिए, मस्जिदों के लिए दी थी। उन जमीनों पर सरकार ने कब्जा किया है उस पर सरकारी दफ्तर खोले हैं। ये सब मनगढ़ंत बातें हैं। ये सिर्फ पोलराइजेशन की राजनीति है। केंद्र की सरकार ये सिर्फ दो बैसाखी पर टिकी है, अगर बैसाखी हट गयी तो सरकार धड़ाम से गिर जाएगी।

 

Previous articleफ्रस्ट्रेशन में हैं फडणवीसः भूपेश बघेल
Next articleगौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव, हिंगोनिया गौशाला में होगा 51 कुंडीय गौ यज्ञ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here