शामली का रहने वाला है आरोपी
लखनऊ। मुख्य संवाददाता
एसटीएफ ने गौ-तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना माजीद उर्फ हाजी को भी शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। माजीद के दो साथियों को पिछले साल 23 दिसम्बर को ही गिरफ्तार किया गया था। इनमें गोण्डा का ग्राम प्रधान अनवर भी शामिल था। इन दोनों ने ही माजीद का नाम लिया था। शामली निवासी माजीद पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। माजीद के खिलाफ कई जिलों में 18 मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि माजीद के राजधानी एक्सप्रेस से लखनऊ आने की सूचना मिली थी। इस पर एक टीम रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी करने पहुंच गई थी। शुक्रवार को माजीद जैसे ही ट्रेन से उतरा, उसे पकड़ लिया गया। माजीद ने एसटीएफ को बताया कि उसका पूरा गिरोह है। उसके साथ गोण्डा के कंचनपुर, देवरिया के ग्राम प्रधान अनवर और नंद किशोर भी इसमें साथ देते थे। इन दोनों को एसटीएफ ने दिसम्बर में ही गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद से ही माजीद सर्तक हो गया और ठिकाने बदल कर रहने लगा था। आरोपी को एसटीएफ ने पीजीआई के पास से पकड़ा था। उसे गोरखपुर के गीड़ा थाने में दर्ज गैंगस्टर के एक मामले में जेल भेजा गया है।