महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। महायुति से कौन मुख्यमंत्री होगा? इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में सीएम के नाम पर चर्चा को लेकर बीजेपी के सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इंडिया टीवी से खास बात की है।

सरकार बनाने में हो रही देरी

बीजेपी नेता मुनगंटीवार ने कहा, ‘सरकार बनाने में विलंब हो रहा है। ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है। चर्चा जारी है। थोड़ा विलंब हो सकता है। निश्चित रूप से देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होने चाहिए, लेकिन अंतिम निर्णय हमारे पार्टी के सीनियर नेता ही लेंगे।’

पीएम मोदी भी आएंगे शपथ ग्रहण समारोह में

इसके साथ ही बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘वानखेड़े स्टेडियम और शिवाजी पार्क पर नए सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे। उनकी सुरक्षा के इंतजाम के मद्देनजर भी विचार विमर्श जारी है। जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होगा।’

अभी कोई फार्मूला तय नहीं

उन्होंने कहा, ‘ सीएम के नाम को लेकर अभी कोई फॉर्मूला तय नहीं है। इसका फैसला सीनियर नेता लेंगे। किसे क्या जिम्मेदारी देनी है? उसका फैसला भी भाजपा के सीनियर नेता ही लेंगे।’

शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा सीएम पद का इस्तीफा

वर्तमान महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने के कारण शिंदे ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से राजभवन में भेंट की और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है। राज्यपाल ने उन्हें नये मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद पर बने रहने को कहा है।

 

Previous articleRSS ने कैसे की महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की जीत की प्लानिंग? यहां समझें
Next articleसंविधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here