देवबंद में ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम से रवाना हुई गौ ध्वज गंगा यात्रा का मंगलवार को देवबंद पहुंचने पर हिंदू जागरण मंच और वंदेमातरम मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
गौरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशु मोंगिया के नेतृत्व में मंगलवार को देवबंद पहुंची गौ ध्वज गंगा यात्रा सबसे पहले श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंची। यहां पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह और वंदेमातरम मिशन के संस्थापक विजयकांत चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल लोगों का पुष्पवर्षा कर और पटका पहनाकर स्वागत किया। आशु मोंगिया ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए गौ ध्वज गंगा यात्रा को स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने गंगा आरती के बाद ध्वज फहराकर रवाना किया ह। यह यात्रा 11 मई को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचकर संपन्न होगी। जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने और गोहत्यारों को आतंकवादी घोषित करने की मांग की जाएगी। इस दौरान अमित धीमान, मयंक अरोड़ा, राव मुशर्रफ अली, सागर सिंह, राघव धीमान, अमर प्रताप सिंह, शुभलेश शर्मा, बिजेंद्र गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, संजय राणा, निमित जैन, गौरव राणा, दीपक सोम, रोहित शर्मा मौजूद रहे।