जयपुर – विजय खुराना जी संयोजक राष्ट्रीय गौधन महासंघ दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पधारे इस अवसर पर विभिन्न जयपुर की गौशालाओं में भ्रमण किया एवं गौसंवर्धन के विषय पर जागृत किया। गोबर और गोमूत्र के उपयोग को भी बढ़ावा देने का आग्रह किया।
इस प्रवास में दिल्ली के उधोगपति गौभक्त भूषण कौशिक जी एवं भारत सिंह राजपुरोहित अध्यक्ष जीव जंतु कल्याण एवं कृषि शोध संस्थान साथ रहे। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय गौधन महासंघ के द्वारा बिभिन्न नाना प्रकार के कार्यक्रम गौ वंश को के कर चलाए जा रहे है।
Also Read – साध्वी सरस्वती रचाने जा रही है शादी
Also Read – आध्यात्मिकता के बिना चरित्र का निर्माण विज्ञान और सरकार भी नहीं कर सकती है – राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश
गऊ माता को बनाया अपनी शादी का गवाह गौ माता के सामने लिए शादी के सात फेरे इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन गौ माता को साक्षी मान कर विवाह कर रहे है। गौ माता की महिमा बड़ी निराली है इस परम्परा का निर्वाहन हर हिन्दू भाई को करना चाहिए शादी या किसी अन्य पवित्र कार्य में गौ माता को जरूर शामिल करे।
गऊ भारत भारती से जुड़े और गऊ पत्रकार बन कर गौ माता की सेवा करे
अधिक जानकारी के लिए हमें मेल या फोन करे।