मुम्बई – भारत की बहुविख्यात धार्मिक गुरु साध्वी सरस्वती को कौन नहीं जानता है साध्वी सरस्वती अपने बयानों और प्रवचनों के माध्यम से जानी जाती है। जब साध्वी सरस्वती महज 5 साल की थी तभी से वह राम कथा करती आ रही हैं। 5 साल की उम्र में भी वह इस तरह से राम कथा करती थीं कि जैसे कोई 60 साल का अनुभवी व्यक्ति कथा कर रहा हो। साध्वी सरस्वती जी लव जिहाद के मुद्दे पर हिन्दू लोगों को जगाने का काम कर रही हैं। पिछले दिनों विहिप के एक कार्यक्रम में मोबाईल की जगह तलवार खरीदने की बात कह कर विवादों में आ गई थी।

खैर अब नई खबर यह है कि साध्वी सरस्वती शादी रचाने जा रही है , अखबर के अनुसार नागपुर के युवा उद्योगपति से जून में शादी रचाने जा रही है। अभी शादी की तारीख का पता नहीं चल पाया है। संवाददाता द्वारा जब खबर की पुष्टि के लिए साध्वी सरस्वती से फोन पर बात करना चाहा तो बात नहीं हो पाई। खैर साध्वी सरस्वती को गृहस्थ जीवन की नई शुरुआत के लिए ढेरो शुभकामनाएं।

Previous articleहार्दिक हुंडिया के हाथों से चार्टेड अकाउंटेंट श्री उत्तम प्रकाश अग्रवाल स्टार अमृत सम्मान से सम्मानित
Next articleनिर्मात्री प्रीति शर्मा की रोमांटिक फिल्म ‘एक नराधम’ की शूटिंग पूरी हुई रिषभ शर्मा व रोशनी कश्यप की लवस्टोरी फिल्म ‘एक नराधम’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here